भारत के एंटी सैटेलाइट मिसाइल परीक्षण से छूटे पाकिस्तान के पसीने

1 -अंतरिक्ष में छलांग नहीं लगा सकता पाकिस्तान
2 -तंगहाली से जूझ रहा पाकिस्तान
3 -भारत के सुपर पावर बनते ही पाकिस्तान में मची खलबली

लखनऊ :- भारत अंतरिक्ष में एंटी सैटेलाइट मिसाइल लांच करके सुपर पावर बन चूका है भारतीय प्रधानमंत्री को इस घोषणा के करते ही पड़ोसी देश पाकिस्तान में खलबली मच गयी | अभी पाकिस्तान एयर -स्ट्राइक के सदमें से उबर नहीं पाया था कि दूसरा सरदर्द उसके गले पड़ गया फ़िलहाल पाकिस्तान शांति की अपील करके अपनी शर्म छिपाने में लगा हुआ है |

 

 

फ़िलहाल भारत के एंटी सैटेलाइट मिसाइल के सफलतापूर्वक लक्ष्य भेदन के बाद से सभी पड़ोसी देशो में खलबली का माहौल बन गया है | भारत कई पड़ोसी देशो के लिए खतरा बन चूका है | हालाँकि भारतीय प्रधानमंत्री ने अपनी घोषणा में यह साफ़ कर दिया था कि यह परीक्षण किसी भी अन्तर्राष्ट्र्य नियमो को तोड़े बिना किया गया है |

 

 

उधर पाकिस्तान ने अपनी बौखलाहट को छिपाते हुऐ कहा कि उसका अंतरिक्ष कार्यक्रम बेहद शांतिपूर्वक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए किया जा रहा है | और हम अंतरिक्ष में हथियारों की होड़ के खिलाफ है अंतरिक्ष हमारी साझी विरासत है जिसकी रक्षा हमारा दायित्व है | जबकि हथियारों की होड़ में समूचे ऐशिया में अपनी क्षमता से कही अधिक सामरिक क्षमता इकट्ठी करने के चक्कर में पाकिस्तान आज भुखमरी की कगार पर पहुंच चूका है | पाकिस्तान की तंग हाली का ऐसा आलम है की सड़के खस्ताहाल है शिक्षा और स्वास्थ्य सेवायें ना के बराबर है |

 

 

पाकिस्तान में यहाँ तक पिने का साफ़ पानी भी सभी लोगो को मुहैया नहीं है अभी कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी नागरिक के द्वारा डाले गए वीडियो में यह साफ़ दिखया गया है किन पाकिस्तानी किस तरह का गंदा पानी पिने को मजबूर है |

 

 

ख़राब अर्थव्यवस्था के शिकार पाकिस्तान के पास भारत के खिलाफ फिलहाल कोई ठोस जवाब नहीं है और बेहद महंगे अंतरिक्ष कार्यक्रमों को संचालित करने की कुवत फिलहाल पाकिस्तान के पास दिखाई नहीं दे रही है |