भारत – श्रीलंका सीरीज से पहले बवाल, इस खिलाड़ी पर लगा बैन, लाखों रुपये का जुर्माना भी ठोका

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
भारतीय टीम अभी वनडे और टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर है. लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही श्रीलंकाई क्रिकेट टीम में नित नए बवाल हो रहे हैं. अब ताजा मामला एक खिलाड़ी को बैन करने का है श्रीलंका बोर्ड ने बाएं हाथ के बल्लेबाज भनुका राजपक्षा को सभी तरह की क्रिकेट से एक साल के लिए बैन कर दिया है. साथ ही 5000 अमेरिकी डॉलर यानी 3.71 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. हालांकि उनके बैन को दो साल के लिए सस्पेंड किया गया है। इसका मतलब है , कि वे तुरंत प्रभाव से बैन नहीं होंगे.उनका प्रतिबंध आने वाले समय में लागू होगा. इसके चलते भनुका राजपक्षा को भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ट्रेनिंग स्क्वॉड में शामिल किया गया है। माना जा रहा है कि उन्हें टीम में भी लिया जा सकता है।

श्रीलंकन बोर्ड ने यह कार्रवाई प्लेयर कॉन्ट्रेक्ट 2019-20 के उल्लंघन के चलते किया. भनुका राजपक्षा ने मीडिया में कई इंटरव्यू दिए थे और बोर्ड पर सवाल उठाए थे. भनुका राजपक्षा ने श्रीलंकाई टीम से निकाले जाने पर सार्वजनिक रूप से विरोध जताया था. उनका कहना था कि उन्हें हालिया इंग्लैंड दौरे के लिए भी टीम में रखा जाना चाहिए था. इसके बाद टीम के कोच मिकी आर्थर ने एक अखबार से कहा था कि  राजपक्षा जोरदार तरीके से बड़े शॉट लगाते हैं लेकिन उनकी फील्डिंग काफी खराब है. साथ ही उनकी फिटनेस भी गड़बड़ है और वजन भी काफी बढ़ा हुआ है। भनुका राजपक्षा बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. वे अभी श्रीलंका के लिए टी20 फॉर्मेट में ही खेले हैं।