भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराते हुए कठोर कार्यवाही करें :- अविनाश कुमार

रिपोर्ट गोपाल द्विवेदी

रीडर टाइम्स न्यूज़

गरीब तथा असहाय लोगों पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करायें :- अनुराग वत्स

हरदोई / नवम्बर माह के तृतीय मंगलवार को तहसील सदर सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये आज के सम्पूर्ण समाधान में अपने विभग से सम्बन्धि प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण अगले सम्पूर्ण समाधान दिवस से पहले अनिवार्य रूप से करायें। गांवों में भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि भूमि विवाद से संबंधित प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गांव में जाकर दोनों पक्षों को बुलाकर निस्तारित करायें और सरकारी एवं गरीबों की पट्टे की भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराते हुए कठोर कार्यवाही करें।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गांव के बीट सिपारी एवं चौकीदारों के माध्यम से गांव के दबंग व अपराधिक व्यक्तियों के बारे में नियमित जानकारी प्राप्त करें और गरीब तथा असहाय लोगों पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करायें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी सदर लक्ष्मी एन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी स्वामी दयाल, एसओसी चकबंदी बीएन उपाध्याय, पीडी रामेन्द्र श्रीवास, डीडी कृषि डा आशुतोष कुमार मिश्रा, तहसीलदार सदर रामबीर सिंह, जिला विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी, डीसी एनआरएलएम, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी एवं तहसील स्तरीय बीडीओ, सीडीपीओ, थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।