भोर प्रहर से ही शराब बिकना हो जाती है शुरू

देवेंद्र पाण्डेय , रीडर  टाइम्स 

IMG-20190604-WA0000

 बाराबंकी : सरकारी देशी ठेका पलिया मसूदपुर अनुज्ञापी मधुबाला के नाम से ठेका चलता है . यहाँ का सेल्समैन  भोर प्रहर से ही शराब बेचना एंव शीशी खोलकर लूज शराब 40 रू. की 100ग्राम बेचता पाया गया . 28 मई रानीगंज शराब की घटना होने के बावजूद भी क्या शराब बेचने वाले सबक नही ले सके है .

इस अनुज्ञापी का मालिक  बनकर रामविलास नामक व्यक्ति कानपुर से आया था .  विभाग मे पता नही क्या साँठ – गाँठ करके चला गया जो कि उक्त मधुबाला अनुज्ञापी के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गई हैं . उल्लेखनीय यह है कि 2009 या 2010 मे एल्कोहल लगभग 400 लीटर पकड़ी गई थी . जिसमे एक व्यक्ति बाराबंकी का व चालक को गैंगस्टर लगाकर जेल भेजा गया था वह चालक बिहार प्रांत का मूल निवासी था . उक्त 9,10 की घटना की वर्तमान मे आबकारी व पुलिस विभाग की व्यस्तता के कारण सही ढ़ग से पुष्टि नही हो सकी है .