मत्स्य उत्सव का आगाज 23 नवंबर को

रिपोर्ट : बी के अवस्थी , रीडर टाइम्सअलवर : अलवर जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग की ओर से मत्स्य उत्सव 23 से 26 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। मत्स्य उत्सव के दौरान भानगढ़ के किले में भी रौनक दिखेगी।

मत्स्य उत्सव कार्यक्रम का आगाज 23 नवम्बर को जगन्नाथ मन्दिर में भगवान जगन्नाथ की महाआरती से होगा। जिसके नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर होंगे।

प्रात: 6 बजे मूसी महारानी छतरी से बाला किला तक ईको ट्रैकिंग, सांय 7 बजे फतेहजंग गुम्बद पर कव्वाली का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा,24 नवम्बर को प्रात: 6:30 बजे महल चौक से सीलीसेढ़ तक अलवर पैडल ग्रुप व अलवर साइकिलिंग क्लब के सहयोग से अलवर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित

प्रात: 10 बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम में स्थानीय खेल रस्सा-कस्सी, कबड्डी, खो-खो, सतोलिया खेलों का आयोजन, प्रात: 11 बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम में सेंड आर्ट कार्यक्रम, सांय 7 बजे महल चौक में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

25 नवम्बर को प्रात: 10 बजे स्वामी विवेकानन्द स्मारक पर मेहन्दी, रंगोली, पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित, प्रात: 11 बजे सिलीसेढ लेक पैलेस पर पैडल बोट रेस तथा दोपहर 1 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

शाम 6 बजे राजर्षि कॉलेज में अलवर के युवाओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। मत्स्य उत्सव के अंतिम दिन 26 नवम्बर को प्रात: 10 बजे मूसी महारानी छतरी पर फोटो प्रदर्शनी आयोजित होगी । दोपहर 2 बजे भानगढ़ में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा।
रीडर टाइम्स