महिलाओ को जिम्मेदारियों का मिला मौका

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

जहा महिलाओं को अब पुरुष के सामान दर्जा दिया जाता हैं |और देश कि सरकार भी महिलाओ को अधिक सहयोग करते हैं| क्योकि महिलाए अब देश और विकास के लिए काफी मेहनत योगदान दे रही हैं। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले कि खाली पड़ी कोटे कि दुकानों के आवंटन में महिलाओ को सहायता समूह कि जिम्मेदारी मिलेगी। इसके लिए सभी संबंधित समूहों को जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में आवेदन करना होगा। और फिर उसके बाद महिलाओ को मास्क , पीपीकिट के साथ स्कूल के बच्चो कि यूनिफॉर्म और फिर सामुदायिक शौचलय कि देख रेख के बाद फिर कोटे कि दुकानों का संचलन करने कि भी जिम्मेदारी कि अहम भूमिका होगी। उन्होंने मौका देने का सुविचार शासन द्वारा स्वय सहायता को मजबूत बनाने में महिलाओ का सशक्तिकरण करना भी बहुत जरुरी हैं। जानकारी सूत्रों के मुताबिक जिले में 42 कोटे कि दुकाने निरस्त चल रही हैं। नियमो के मुताबिक दुकाने निरस्त होने कि तिथि से एक महीने के अंदर ही उसका आवंटन किया जाये।