महिला ने तीन बच्चो के साथ कुएं में कूदकर की आत्महत्या

झारखंड : झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में एक महिला ने कथित तौर पर अपने तीन बच्चों को कुएं में फेंकने के बाद कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी। घटना रविवार रात की है।

सूचना के अनुसार कुचाई के सुरसी टोला ईचाडीह की 28 वर्षीय मनीषा गोप पति राजकिशोर गोप ने रविवार रात अपनी चार वर्षीय बेटी अनीता गोप, एक वर्षीय जुड़वा पुत्र लव एवं कुश गोप को लेकर सड़क किनारे स्थित कुएं में कूद गई। वहीं, पुलिस को घटनास्थल से सूसाइड नोट बरामद हुआ है।

मंगलवार को पुलिस ने बताया कि सोमवार रात को महिला और उसके पति का किसी घरेलू मामले को लेकर झगड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह जब गांव की महिलाएं पानी लेने कुएं पर गईं तो बच्चे की लाश तैरती देख ग्रामीणों और बारूहातु पंचायत के मुखिया मान सिंह मुंडा को सूचना दी। इसके बाद कुचाई पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस अधिकारी ने प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के हवाले से बताया कि सोमवार देर रात महिला ने कूदने से पहले अपने एक साल के जुड़वां बेटों और तीन साल की बेटी को कुएं में फेंक दिया।

कुचाई पुलिस स्टेशन के अधिकारी उदय गुप्ता ने बताया कि मंगलवार सुबह कुचाई पुलिस स्टेशन के अंतर्गत इचाडीह गांव में कुएं से सभी चार शव बरामद कर लिए गए।