महेश नवमी पर्व पर किया मेडिकल कोरोना योद्धाओं का सम्मान

संवाददाता विशाल शर्मा

रीडर टाइम्स

भीलवाड़ा : नगर माहेश्वरी युवा संगठन के हरीश पोरवाल ने बताया कि महेश नवमी पर्व को सादगीपूर्ण गरिमामयी वातावरण में सोशल डिस्टेंस के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महात्मा गांधी हॉस्पिटल, भीलवाड़ा में कार्यरत सभी माहेश्वरी डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ , लैब टेक्नीशियन इत्यादि का शॉल एवम जय महेश का दुपटा पहना कर अभिनंदन किया गया ।लैब इंचार्ज भागचंद सोनी ने सभी योद्धाओ के सेवा कार्य से अवगत कराया व सभी कोरोना वारियर्स का सम्मान किया।प्रदेश अध्यक्ष कैलाश कोठारी, नगर परिषद सभापति मंजू चेचानी, केदार जागेटिया , समाजसेवी चांदमल सोमानी , रविन्द्र जाजू, अतुल राठी , रमेश राठी ,डॉ एस पी आगीवाल ने किया । तरुण सोमानी ने बताया कि कार्यक्रम में 31 कोरोना योद्धाओं जिनमे डॉ रमेश माहेश्वरी , डॉ अनिल लढ़ा , डॉ पंकज सोमानी ,डॉ उत्तम दरगड, डॉ राजेंद्र सोमानी , डॉ केशव सोमानी , डॉ विजय माहेश्वरी , डॉ रमेश , डॉ अनिता काबरा , डॉ सरिता काबरा , डॉ उषा , डॉ मंजुल माहेश्वरी ,डॉ शिवानी तोषनीवाल , मेल नर्स सुनील पोरवाल , अंकित कुमार काबरा ,गिरिराज काबरा , महेश मूंदड़ा , मंगेश पोरवाल ,पंकजराठी ,एकाउंट्स से अमित झंवर , रेडियोग्राफर घनश्याम असावा , भेरूलाल जैथलिया , अंजू सोमानी , फार्मासिस्ट खुशबू माहेश्वरी , पूजा कोठारी , लैब टेक्नीशियन भागचन्द सोनी ,अशोक काबरा , अतुल कास्ट , अनुराधा राठी सहित कई योद्धाओं का सम्मान किया गया । संगठन के मनीष मूंदड़ा , रौनक भदादा, सतीश सोडानी ,नवीन लढ़ा, विजय बाल्दी, अभिनव गगड़, प्रितेश जैथलिया का विशेष सहयोग रहा। प्रथम बार सामाजिक स्तर पर हुए इस कार्यक्रम से कोरोना योद्धाओं ने कार्यक्रम को सराहा , ओर सभी समाज बंधुओं को आपस मे परिचय भी कराया गया । कार्यक्रम के पश्चात सभी समाज बंधुओं को कोरोना से बचाव के लिए होम्योपैथी दवाई भी वितरित की गई ।