मीणा समाज की तरफ से 1 लाख रूपये की खाद्य सामग्री एडीएम को भेट

रिपोर्ट:- ब्यूरो हेड(राहुल भारद्वाज)
दौसा :- जिले में कोरोना वायरस के खोफ के बीच राजस्थान आदिवासी मीना संघ जिला दौसा के पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष घासीलाल ग्रामीण के नेतृत्व में एक लाख रूपये की खाद्य सामग्री 57 कट्टे आटा ,5 क्विटल चने की दाल जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर को कलेक्ट्रेट परिसर में भेट की।

जिला अध्यक्ष घासीलाल ग्रामीण ने बताया कि मीणा सन्गठन इस संकट की घडी में प्रशासन के साथ है तथा आवश्यकता पडने पर मीणा समाज हर संभव सर्व समाज एवं प्रशासन की मदद करने को तैयार है। ग्रामीणों ने बताया कि यह खाद्य सामग्री उन जरूरतमंद ,गरीब असहाय मजदूरो आदि के लिए हैं जो लोकडाउन के कारण मेहनत मजदूरी के लिए नही जा रहे हैं। ग्रामीण लोगो से अपील है कि वे स्वयं के लिए , अपने परिवार समाज एवं देश के लिए घर के अन्दर रहने व लोकडाउन का पूर्ण पालन करते हुये कोरोना वायरस को हराने में सरकार एवं प्रशासन का सहयोग करे। इस अवसर पर राहत समाग्री प्रदान करते हुये कोषाध्यक्ष रामस्वरूप रोहडा, डॉ. सीएल मीना, तहसील अध्यक्ष प्रहलाद नारायण रोहडा, राष्ट्रीय मीणा महासभा के जिला अध्यक्ष रामजी लाल मीना व महासचिव महेन्द्र कुमार मीना सहित समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।