मुक्ति फाउंडेशन द्वारा पारस्परिक राष्ट्रीय सौहार्द एवं सामंजस्य उत्पन्न करने हेतु किया गया “सर्व टू नेशन” कार्यक्रम

पत्रकार सौरभ सैनी

रीडर टाइम्स न्यूज़

मुक्ति फाउंडेशन द्वारा पारस्परिक राष्ट्रीय सौहार्द एवं सामंजस्य उत्पन्न करने हेतु किया गया “सर्व टू नेशन” कार्यक्रम  के तहत जरूरतमंद लोगों के लिए चाय का वितरण किया गया। मुक्तिवीर मनीषा मिधा जी के प्रतिष्ठान सुरेंद्र वूल स्टोर के सहयोग से निशातगंज गुरुद्वारे के निकट गुरुद्वारा मार्केट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सहायक पुलिस आयुक्त, महानगर प्राची सिंह (आई.पी.एस.) द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए संस्था को सदैव सहयोग देने का आश्वासन दिया तथा संस्था की मांग पर निशातगंज क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग को और ज्यादा बढ़ाने का आश्वासन भी दिया जिससे वहां महिलाओं में सुरक्षा की भावना बढ़ सके। सैकड़ों लोगों को चाय वितरित की गई तथा उनकी समस्याओं पर भी उनसे चर्चा की गई तथा उनकी समस्याओं को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाने का कार्य भी संस्था करेगी। प्रोग्राम डायरेक्टर शक्ति सहाय व निशा सिंह ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी।प्रोग्राम हैड प्रमिला सिंह ने कार्यक्रम की सुचारू रूप से व्यवस्था की तथा संस्था के अध्यक्ष प्रफुल कुमार वर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। मोमोज अड्डा के संस्थापक हरिवंश वर्मा ने यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से रखने का कार्यभार संभाला। उक्त कार्यक्रम को जारी रखने में संस्था के सदस्य आकाश जी एवं वरिष्ठ सदस्य अनिल कुमार वर्मा जी ने विशेष सहयोग दिया है।