मुख्यमंत्री के आदेशों की खुले आम उड़ाई जा रही है धज्जिया

आर.के .मिश्रा

लखनऊ । जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  अवैध बूचड़ खाने बंद करवा रहे है व साफ़ सफाई पर विशेष ध्यान दे रहे है । वही ताड़ीखाना स्थित गौरी शंकर महादेव मंदिर के पास मछली मंडी व बूचड़ खाने की दुकाने  है । सीतापुर हाईवे ताड़ी खाना के पास गौरी शंकर महादेव मंदिर जहाँ आये दिन भक्ति के कार्यक्रम हुआ करते है, सैकड़ो श्रद्धालू वहां आते है।

ताड़ी खाना स्थित गौरी शंकर महादेव मंदिर का गन्दगी से हो रहा बुरा हाल

ताड़ी खाना स्थित गौरी शंकर महादेव मंदिर का गन्दगी से हो रहा बुरा हाल

मंदिर से चंद कदम दूरी पर बूचड़ खाने की कई दुकाने व मछली मंडी है। जिसकी गन्दगी मंदिर के आस-पास फेकी जाती है इसकी लिखित शिकायत कई वर्षो से उच्च अधिकारियों व शासन-प्रशासन को मंदिर के पुजारी व अन्य स्थानीय लोग देते चले आ रहे है पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई ।

ताड़ी खाना स्थित गौरी शंकर महादेव मंदिर का गन्दगी से हो रहा बुरा हाल

ताड़ी खाना स्थित गौरी शंकर महादेव मंदिर का गन्दगी से हो रहा बुरा हाल   

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के आदेश पर बूचड़ खाने बंद किये जा रहे है । लेकिन ताड़ीखाना में मछली मंडी व बूचड़खाने अब भी चल रहे है । आये दिन मंदिर के पास गन्दगी फेकी जाती है । जिससे मंदिर के आस-पास का माहौल दूषित होता है।