मुजफ्फरनगर डिस्ट्रिक्ट डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2020 ऑनलाइन डांस कंपटीशन का हुआ आयोजन

रिपोर्ट मो० सुहैल 

रीडर टाइम्स न्यूज़

इस आयोजन में विभिन्न जगहों से छोटे छोटे बच्चों ने किया प्रतिभाग

मुजफ्फरनगर / उत्तर प्रदेश / डिस्ट्रिक्ट डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने कोविड-19 के चलते ऑनलाइन डांस कंपटीशन मुजफ्फरनगर डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2020 का ऐतिहासिक आयोजन किया | इस डांस कंपटीशन में ऑनलाइन बड़ी संख्या में अलग-अलग उम्र के बच्चों ने अपने ग्रुप के हिसाब से सहभागिता की एवं ऑनलाइन डांस कंपटीशन का जलवा बिखेर कर sangeet अकैडमी राधा माधव संगीत कला केंद्र का नाम पूरे जनपद में रोशन किया मिली जानकारी के अनुसार sangeet संस्था राधा माधव संगीत कला केंद्र एंड magic डांस एकेडमी के सर्वाधिक बच्चों ने इस ऑनलाइन डांस कंपटीशन में शिरकत की इसके अलावा मैजिक डांस एकेडमी के डायरेक्टर मोहन अरोरा के मार्गदर्शन में मैजिक डांस एकेडमी के बच्चों का भी परफारमेंस बेहद सराहनीय रहा इस डांस कंपटीशन में अलग-अलग आयु के 40 से अधिक बच्चों ने सहभागिता की जिनमें लड़के और लड़कियां दोनों शामिल हैं

इस ऑनलाइन डांस कंपटीशन 2020 की विशेषता यह रही कि सभी निर्धारित डांस स्टाइल में और नए नए स्टाइल में बच्चों ने बेहद मनमोहक परफॉर्मेंस देकर सभी का मन मोह लिया वैसे तो सभी बच्चों का डांस परफॉर्मेंस बेहद सुंदर रहा परंतु विशेष तौर पर शुभा,अर्निमा,अनन्या, भव्या ,सीमा, श्रवण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि वीख्याति ,मिस्टी, गौरी ,शगुन, अर्पणा ,प्राची ,शावेज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि विनीता, स्फूर्ति, गरिमा ,हिमानी, सीमा रानी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया उल्लेखनीय है कि राधा माधव संगीत कला केंद्र की प्रबंध निदेशक प्रमुख समाज सेविका विनीता गोयल के मार्गदर्शन में लंबे समय से बच्चों को अपने एकेडमी के माध्यम से डांस सिखाया जाता है एवं उनको बड़े-बड़े कंपटीशन में भेज कर मुजफ्फरनगर जनपद का नाम रोशन किया जाता है आज हुई इस ऑनलाइन डांस कंपटीशन 2020 में सहभागिता करने वाले तमाम बालक एवं बालिकाओं को विनीता गोयल ने अपना आशीर्वाद दिया एवं डिस्ट्रिक्ट डांस एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के सभी पदाधिकारियों आदि सभी को बधाई दी इस ऑनलाइन डांस कंपटीशन की पूरे जनपद में जबरदस्त चर्चाएं की जा रही है सब आश्चर्यचकित हैं कि ऑनलाइन डांस कंपटीशन इतने बड़े स्तर पर भी किया जा सकता है पूरे जनपद में इस डांस कंपटीशन की लोगों द्वारा सराहना की जा रही है