मृत्यु घोषित किये जाने के 10 घंटे के बाद फिर से जिन्दा हो गई

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स

83 की एक महिला कोमा में चले जाने के बाद उसे दफ़नाने की तैयारी की जाने लगी हैं पर तैयारी के दौरान ही वो होश में आ गयी परिजनों में हड़कंप मच गया जैसे ही पता चला की वो जिन्दा हैं जिनिया दिदुख बीमार थी घरवालो ने जब डॉक्टर को पहली बार बुलाया तो डॉक्टर ने देखा तो कह की हालत बहुत गंभीर हैं अगर इन्हे हॉस्पिटल ले गए तो तबियत और बिगड़ सकती हैं इसलिए घर पर ही इलाज किया जाए डॉक्टर इतना कह और चले गए पर डॉक्टर के जाने बाद जिनिया दिदुख को सास लेने में दिक्कत होने लगी उनकी सासे बंद हो गयी अबकी बार डॉक्टर और पुलिस को भी बुलया गया था डॉ ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया परिवार वालों ने जिनिया दिदुख के अंतिम संस्कार को विधि विधान साथ करने की तैयारी उनका डेथ सर्टिफिकेट भी हो गया| की अचानक से उनकी बेटी को कुछ महसूस हुआ तो उसने माथे पर हाथ रखा तो शरीर गर्म था यानि की वो जिन्दा थी फ़ौरन उन्हें हॉस्पिटल ले गए| डॉक्टर ने देखा तो बोले की मेरे 37 साल के तजुर्बे में पहली बार ऐसा देखा हैं इलाज करने के बाद पता चला की वो कोमा में हैं डॉक्टर ने कह जिनिया दिदुख को ऑब्जरवेशन में रखा और एक हफ्ते के बाद अब उनकी तबियत पहले से ठीक हैं और वो कोमा से बहार आ गई हैं| जिनिया दिदुख जब थोड़ा स्वस्थ हुई तो उन्होंने ने कोमा के दौरान जो देखा और कह मैने स्वर्ग देखा और अपने पिता जी को आवाज लगायी कह की पिता जी का वह रहना आसान हैं|और मैने उन्हें महसूस भी किया मुझे उम्मीद थी की वो मुझसे मिलेंगे पर जैसे ही मैने आँखे खोली तो मेरे आस -पास सफ़ेद वस्त्रो मै कुछ लोग खड़े थे मैने सोचा की फ़रिश्ते खड़े हैं पर ऐसा कुछ नहीं था वह डॉक्टर थे जो मेरा इलाज कर थे| भगवान ने मुझे नया जीवन दिया हैं|