यूपी के ढाई करोड़ ‘वाहन चालकों’ की होगी आँखो की जांच ,

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

आँखे जो हमारे जीवन में उजाला लाती जो हमारे जीवन को अँधेरे से बहार रखती हैं। और हमारे जीवन में आँखो का महत्त्व उस तरह हैं जिस तरह जीवन जीने के लिए सांसो की जरुरत होती हैं। ठीक उसी तरह हमारे जीवन में आँखो का होना बहुत जरुरी होता हैं। ऐसे ही यूपी के ढाई करोड़ वाहन चालकों की आँखो की जांच होगी। और यह निर्देश अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने चिकित्सा विभाग को दिए। उन्होंने कहा की , आँखो की जांच से लगभग 12 फीसदी सड़क दुर्घटना में कमी आएगी। और इस जांच में जितना भी खर्च आएगा वो गृह या परिवहन विभाग की आपसी सहमति से दिया जाएगा। अपर मुख्य सचिव गृह आज शनिवार को लखनऊ के इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में सड़क सुरक्षा समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित किये गए। साथ ही उन्होंने निर्देश के दौरान ये कहा की एक साल में ही आँखो की जांच का लक्ष्य पूरा किया जाए।