यूपी बोर्ड ‘हाईस्कूल व इंटर परीक्षा ‘की डेटशीट का इंतजार होने वाला है खत्म ,

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की तारीखों के ऐलान का इन्तजार बहुत जल्द ख़त्म होने वाला हैं। बताया जा रहा हैं। कि परीक्षा कि तारीख को अंतिम पड़ाव दिया जा चूका हैं। यूपी विधानसभा चुनाव के चलते यूपी के बोर्ड परीक्षा कि तारीख के ऐलान में विलम्ब हो रहा हैं। यूपी के माध्यमिक स्तर के स्कूलों के 2022 के कैलेंडर में बोर्ड परीक्षा के लिए 15न निर्धारित किए गए हैं। जानकारी मुताबिक प्री बोर्ड परीक्षाएं चुनाव के पहले करवाई जाएंगी।

माना जा रहा है कि यूपी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 अप्रैल के आसपास शुरू हो सकती हैं। योजना है कि 16 से 18 दिनों में 10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षाएं करा ली जाएंगी। वहीं प्री बोर्ड की परीक्षाएं जनवरी में होंगी। यूपी बोर्ड में प्री बोर्ड परीक्षाएं पिछले सत्र से ही अनिवार्य की गई हैं। इससे पहले स्कूल अपने स्तर से इसे कराते थे। लेकिन इस बार हर लिखित परीक्षा व प्रायोगिक परीक्षा के नम्बर वेबसाइट पर अपलोड किए जा रहे हैं।

यूपी बोर्ड परीक्षा के हाईस्‍कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निर्धारण 9 जनवरी तक होने की उम्मीद है। बोर्ड परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए स्‍कूलों द्वारा अपलोड जानकारी का सत्यापन तहसील स्तरीय टीम ने कर लिया है। डीआईओएस स्तर से जांच के बाद जांच रिपोर्ट सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज को भेजी जाएगी। वहां से परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण हो जाएगा।

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा 2022 में 51,74,583 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तक 10वीं के 27,83,742 और 12वीं के 23,91,841 कुल 51,74,583 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। इस साल 31 जुलाई को घोषित 2021 के 10वीं-12वीं के परिणाम से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं के अनुरोध पर फिर से आवेदन लिए गए हैं। साल 2021 के लिए पंजीकृत छात्र-छात्राओं को 2022 की परीक्षा देने के बावजूद 2021 का ही प्रमाणपत्र-सह-अंकपत्र प्रदान किया जाएगा।