यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर बड़ी अपडे सामने आ रही है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं मई में आयोजित हो सकती हैं। इसके पीछे की वजह यह है कि हाल ही में हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव 30 अप्रैल तक कराने के निर्देश दिए हैं। इसकी वजह से संभावना जताई जा रही है कि अब बोर्ड परीक्षाए मई में हो सकती है। अभी तक चुनावों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं होने की वजह से परीक्षाओं के आयोजन पर संशय था। इस बार हाईस्कूल में कुल 29,94,312 हाईस्कूल में और 26,09,501 छात्रों ने इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है।

वहीं इससे इतर हाल ही में यूपी बोर्ड ने इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी शुरू कर दी हैं। इसके तहत पहला चरण 3 फरवरी से शुरू हो चुका है। पहले फेज में फैजाबाद, बस्ती, देवीपाटन, लखनऊ, आगरा, बरेली, झांसी, सहारनपुर, चित्रकूट और अलीगढ़ में आयोजित की जा रही है। वहीं सेकेंड फेज में 13 फरवरी से प्रयागराज, कानपुर, मेरठ, मिर्जापुर, गोरखपुर, अलीगढ़, वाराणसी, और मुरादाबाद में 22 फरवरी तक परीक्षाएं कराई जाएंगी।