योगी को माया का धन्यवाद..

 

अमित पांडेय
रीडर टाइम्स

1- कोटा में कोचिंग पढ़ने गए 8000 छात्रों को सरकार ला रही वापस
2- दूर-दराज फंसे श्रमिकों को भी घर वापस लाएं योगी
अमित पांडेय

लखनऊ बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने कोटा राजस्थान में कोचिंग पढ़ने गए 8000 छात्रों की घर वापसी की व्यवस्था करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया है | साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार से उन लाखों प्रवासी मजदूरों की तरफ ध्यान देने का आग्रह ट्वीट के माध्यम से किया है|

 


बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कोटा राजस्थान में कोचिंग पढ़ने गए छात्रों की प्रदेश वापसी के प्रबंध को स्वागत योग्य बताते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है | साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार से उन लाखों प्रवासी मजदूरों की तरफ भी ध्यान देने का आग्रह किया है जो अपने घरों से दूर आज भी भूखे प्यासे रहकर नारकीय जीवन जीने को विवश हैं| बसपा अध्यक्ष ने ट्वीट करके मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट करने की कोशिश की है |
गौरतलब है कि राजस्थान की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की  छात्रों को घर भेजने की पहल को सीएम योगी ने स्वीकार करते हुए 200 सैनिटाइज्ड बसों को कोटा भेजा था जिसमें 50 बसें शुक्रवार व 150 बसें शनिवार को कोटा पहुंची थी |एक बस में सिर्फ 30 बच्चों को स्क्रीनिंग कर कर के बैठाया गया | साथ ही उन्हें मास्क व ग्लव्स भी उपलब्ध कराए गए थे|
लॉक डाउन के बीच सरकार की यह सकारात्मक पहल एक स्वागत योग्य कदम है| अब योगी सरकार की तर्ज पर मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार भी कोटा में फंसे छात्रों की घर वापसी का प्रबंध कर रही है|