योगी सरकार में भूमाफियाओ की बल्ले बल्ले एंटी भूमाफिया की खुली पोल

रिपोर्ट शरद द्विवेदी

रीडर टाइम्स न्यूज़

जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनी है तब से आये दिन अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलने की खबर प्रकाशित होती रहती है लेकिन सदर हरदोई का राजस्व विभाग भूमाफिया पर इस कदर मेहरबान है कि भूमाफियाओ ने खुलेआम तालाब की भूमियों पर अवैध दुकाने बनवा डाली और जिम्मेदार इस कृत्य पर आँखे बंद किये हुए है। आज का प्रकरण ग्राम भीठादान तहसील हरदोई से संबंधित है दरअसल शिकायतकर्ता ग्राम भीठादान के निवासी अभिषेक मिश्रा पुत्र सतीश चन्द्र ने जिलाधिकारी से शिकायत की है ग्राम निवासी सुनील कुमार पुत्र मंशाराम जिस पर कई आपराधिक मामले दर्ज है ने राजस्व अभिलेख में तालाब की भूमि गाटा सँख्या 189 पर अवैध दुकाने बनवा दी है अतः अवैध निर्माण को गिराया जाए । अवैध निर्माण से संबंधित सदर तहसील में पता नही कितनी शिकायत ठंडे बस्ते में पड़ी है जिन पर कोई भी कार्यवाही अभी तक नही हो सकी है शायद इसी कारण भूमाफियाओ के हौसले बुलंद है जिस कारण भूमाफियाओ ने तालाबों की भूमियों तक को नही छोड़ा है अब देखना यह है कि , इस अवैध निर्माण को कब गिराया जाता है या इस बार भी इस प्रकरण को पूर्व की सभी अवैध निर्माण की शिकायत को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।