योग एवं चरित्र निर्माण शिविर का हुआ समापन

सुरेंद्र मलनिया
रीडर टाइम्स न्यूज़
बागपत / ऋषिकुलम विद्यालय में चल रहे आर्य प्रतिनिधि सभा जनपद बागपत के नेतृत्व में योग एवं चरित्र निर्माण शिविर का समापन आर्य वीर दल राष्ट्रीय प्रधान नंदकिशोर की अध्यक्षता में हुआ। नंदकिशोर ने बच्चों के शक्ति प्रदर्शन योग प्रदर्शन व्यायाम की सराहना की और कहा कि इतने कम समय में बच्चों ने यह सब सीखा है, वास्तव में सराहनीय हैं। यह बच्चे देश का भविष्य है , इन बच्चों के कंधों पर देश का भार टिका हुआ है। आर्य समाज के द्वारा इन बच्चों का मानसिक शारीरिक प्रशिक्षण जो हुआ है लगातार इसी कार्य को बच्चे करते रहे तो भारत की तस्वीर बदलने में समय नहीं लगेगा। भारतीय संस्कृति और सभ्यता को जीवित रखने के लिए आज इस तरह के कैंप का आयोजन लगता रहना चाहिए। वही आचार्य यशवीर ने कहा कि आर्य समाज के नेतृत्व में सभी संप्रदाय को हम एक कर सकते हैं। वैदिक सत्य सनातन धर्म ये ऐसा धर्म है जो सत्यता के आधार पर और सबसे प्राचीन हैं। प्रत्येक गांव में प्रत्येक घर में ओम ध्वज होगा और प्रत्येक घरों में यज्ञ होगा तभी स्वामी दयानंद जी का सपना साकार होगा। इस मौके पर देव मुनि जी आर्य भूषण मनोज आर्य राजेंद्र जिला प्रधान यतेंद्र राणा आर्य वीर दल देवेश शर्मा तेजपाल सिंह आदि लोगों ने विचार रखे तथा सभी ने बच्चों के योग प्रदर्शन की सराहना की और आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा दी।