राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद तहसील क्षेत्र के माल में आबकारी विभाग ने चलाया अवैध शराब के खिलाफ अभियान

संवाददाता राकेश कुमार

रीडर टाइम्स न्यूज़

55 लीटर शराब ज़ब्त कर 4 लोगों पर दर्ज किया अभियोग । उच्चाधिकारियों के आदेश का पालन करते हुए उपजिलाधिकारी मलिहाबाद/ बी के टी के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत मंगलवार को स्थानीय पुलिस माल एवम् क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम माल क्षेत्र के मऊ, गुमसेना, धोलबजा,वीरपुर एवम् रामनगर में औचक दबिश दी गई। दबिश के दौरान ग्राम मऊ की निवासी उर्मिला के कब्जे से लगभग 20 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई, ग्राम रामनगर में रामकिशन के कब्जे से लगभग 15 लीटर, प्यारेलाल के कब्जे से लगभग 10 लीटर एवम् संतू के कब्जे से लगभग 10 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। कुल 55 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत नियमानुसार कुल चार अभियोग दर्ज किए गए। इस संबंध में जिला आबकारी निरीक्षक रमेश विद्यार्थी बताया की 55 लीटर अवैध शराब ज़ब्त कर 4 लोगों पर मुकदमा पंजिकर्त किया गया है।