राजस्थान के शेरगढ़ तहसील में एसीबी की बड़ी कार्यवाही ,सहायक अभियंता विद्युत विभाग सुरेश चौधरी शेरगढ़ को 15000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया

रिपोर्ट : राहुल भारद्वाज, रीडर टाइम्सराजस्थान : राजस्थान के शेरगढ़ तहसील में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बाड़मेर एवं एसीबी टीम बाड़मेर ने बड़ी कार्यवाही की है।एसीबी ने बताया कि परिवादी श्री मनोहरसिंह को मेघाहाईवे के पास वैष्णो देवी के नाम से एक ढाबा है जिस पर श्री सुरेश चौधरी सहायक अभियंता द्वारा दिनांक 06/11/2019 को अपनी टीम के साथ सेटिंग कर उसके होटल पर पानी की मोटर के अवैध कनेक्शन पर वीसीआर भरी थी एवं वीसीआर पर दो लाख की पेनल्टी लगने की बात कई

जिस पर श्री मनोहर सिंह द्वारा हाथ जोडने पर मामले में सहायक अभियंता रिश्वत लेकर कम राशि की पेलेंटी बनाने हेतु सहमत हुए एवं करीबन ₹20000 की पेलेंटी बनाना एवं रिश्वत में ₹50000 देना तय किया नहीं तो वापिस पेलेंटी भरने की धमकी दी जिस पर परिवादी ने दिनांक 06/11/2019 को पेलेंटी की राशि जमा करवा दी एवं ₹20000 श्री सुरेश चौधरी को दे दिए एवं बाकी रुपए 15-20 दिन में देना तय किया

किंतु आरोपी श्री सुरेश चौधरी द्वारा उसको बार-बार बाकी रिश्वत की राशि पहुंचाने हेतु मोबाइल पर फोन किए एवं दो बार उसके होटल पर आकर धमकाकर भी गया जिस पर परिवादी द्वारा दिनांक 10/12/2019 को एसीबी कार्यालय में शिकायत प्रस्तुत करने पर उसी दिन रिश्वत की राशि मांग का सत्यापन करवाया गया

जिसमें आरोपी द्वारा अपने कार्यालय में परिवादी से ₹5000 रिश्वत प्राप्त की एवं शेष राशि ₹15000 दिनांक 12/12/2019 को लेना तय किया गया जिस पर दिनांक 12/12/2019 को कार्रवाई का आयोजन करने पर परिवादी रिश्वत की राशि देने उनके कार्यालय में गया जहां पर आरोपी द्वारा रिश्वत की राशि अपने कार्यालय में कांटेक्ट पर लगे

वाहन चालक (श्री गणपत शर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी भालू तहसील बालेसर जो कि वर्तमान में सहायक अभियंता शेरगढ़ में संविदा पर वाहन चालक के रूप में कार्यरत हैं।)को दिलवा दिए जिससे उसके द्वारा गिन कर अपनी शर्ट की जेब में रख दिए परिवादी द्वारा कार्यालय से बाहर आकर गोपनीय इशारा करने पर श्री गणपत शर्मा को ए.ई.एन. कार्यालय कक्ष में उनके सामने ही एसीबी टीम द्वारा

दस्तयाब करने पर रिश्वत की राशि उनके जेब से बरामद की गई एवं श्री गणपत शर्मा द्वारा उक्त राशि श्री सुरेश चौधरी की कहने पर परिवादी द्वारा मनोहर सिंह से प्राप्त करना बताया श्री गणपत शर्मा के दोनों हाथों एवं पहने हुए शर्ट के भवन से रंग आया एवं रिश्वत की राशि आरोपी के कब्जे से बरामद की गई। मौके पर एसीबी की कार्यवाही जारी है।