राजस्थान सरकार ने लिया बड़ा निर्णय-31 मार्च तक प्रदेश में रहेगा लॉक डाउन,

संवाददाता राहुल भारद्वाज ब्यूरो हैड

रीडर टाइम्स

31 मार्च तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर प्रदेश में सभी जगहों पर दुकाने एवं अन्य प्रतिष्ठान रहेंगे बंद

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने शनिवार शाम ली उच्चस्तरीय बैठक में लिया निर्णय

जयपुर ,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस से होने वाले किसी भी संक्रमण से बचाव के कल शनिवार शाम सीएमआर में आपात बैठक ली है। अधिकारियों को जनहित में 22 से 31 मार्च तक पूरी तरह से लॉकडाउन के दिशा निर्देश दिए है ।इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए है कि प्रदेश में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सेवाओं को पूरी तरह से बन्द किया जाए ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके और मानव जीवन को बचाया जा सके ।प्रदेश में आवश्यक सेवाओ के अतिरिक्त राजकीय एवं निजी कार्यालय,मॉल्स,दुकानें,फैक्ट्रियां एवं सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को पूरी तरह से बन्द किया गया है ।इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लगाई पाबन्दियों के कारण आम जनता विशेषकर गरीब एवं वंचित वर्ग की आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा ।राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा से जुड़े परिवारों को दो माह का गेंहू नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा ।शहरी क्षेत्रों के ऐसे परिवार जो स्ट्रीट वेन्डर,दिहाड़ी मजदूर या जरूरतमन्द है व एनएफएसए की सूची से बाहर है ,उनको खाद्य सामग्री के पैकेट संबंधित क्षेत्र के जिला प्रशासन द्वारा नगरीय निकाय व रसद विभाग के सहयोग से उपलब्ध करवाए जाएंगे ।मुख्यमंत्री ने कहा है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को पेंशन वितरण अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह तक किया जाएगा । इस दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी अपील कि है कि प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान बन्द करने वाली फैक्ट्रियों में किसी भी मजदूर को नौकरी से नहीं निकाला जाए तथा उंन्हे इस अवधि सवैतनिक अवकाश दिया जाए।