राजस्व के धन को बचाने के लिए देश में अभी तक ना कोई संस्था है ना ही कोई राजनीतिक दल-

सीतापुर से संवाददाता  तरुण अवस्थी रीडर टाइम्स न्यूज़

राजस्व के धन को बचाने के लिए देश में अभी तक ना कोई संस्था है ना ही कोई राजनीतिक दल है किसी भी प्रकार की कोई रोक नहीं है जो राजस्व पर नजर रखता हूं लेकिन अब से भारत के उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले का आदर्श नगर में राजा टोडरमल रोड निवासी संजय पुरी जी ने राजस्व सुरक्षा सेवा दल के नाम से संस्था बनाई है क्योंकि पूरे भारत के प्रत्येक गांव व शहर के मोहल्लों में अपने संगठन से समाज के लोगों को जोड़कर सरकार द्वारा खर्च किए जा रहे राजस्व कोष को कैसे कहां कितना खर्च किया जा रहा है और कितना राजस्व का पैसा सरकारी व राजनीतिक दल के लोगों की जेबों में जा रहा है इन सब का हिसाब से देना होगा क्योंकि आज तक कोई भी राजस्व सुरक्षा के लिए कोई भी नहीं था पर अब है संजय पुरी जी पूर्व में भी राजस्व के जनक के लिए कई अथक प्रयास कर चुके हैं उनके प्रयासों से सीतापुर में आंख अस्पताल रोड पर राजस्व के जनक राजा टोडरमल की मूर्ति लगवाई गई करीब 20 वर्षों से राजस्व के जनक राजा टोडरमल संस्था के संस्थापक हैं और सीतापुर में राजा टोडरमल की जन्मस्थली होने के नाते उनके प्रयासों से आदर्श नगर की एक रोड का नाम भी राजा टोडरमल के नाम पर रखा गया है लहरपुर तहसील में राजा टोडरमल की मूर्ति का अनावरण किया गया है और भी आगे वह प्रयास करते रहेंगे!