राजा स्वीट्स पर छापेमारी , निर्माणशाला बंद कराई गई

रिपोर्ट : श्यामजी गुप्ता ,रीडर टाइम्सIMG-20190719-WA0001शाहाबाद। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गुरुवार को बस स्टैंड स्थित राजा स्वीट्स पर छापेमारी कर उनकी निर्माण साला का निरीक्षण किया और दूषित मिठाइयों को मौके पर ही नष्ट कराया। इसके अतिरिक्त निर्माण साला को बंद करने का निर्देश भी दिया गया है। अमिहित अधिकारी सतीश कुमार के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अतुल कुमार पाठक के नेतृत्व में गुरुवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने खाद्य अपमिश्रण संबंधी प्रभावी कार्यवाही की।

टीम ने सबसे पहले सकाहा मंदिर के पास नकली वर्क लगी बर्फी पकड़ी और उसके सैंपल की कार्रवाई की। तत्पश्चात टीम ने शाहाबाद बस स्टैंड पर राजा स्वीट्स की निर्माण साला का निरीक्षण किया। जहां असुरक्षित परिस्थितियों में सामग्री का निर्माण करते पाया गया। निर्माण शाला को बंद कराते हुए खाद्य सुरक्षा मानकों के अनुरूप निर्माण करने के पश्चात ही व्यवसाय करने का निर्देश दिया गया। उक्त दुकान पर पाई गई दूषित मिठाइयों को टीम ने तत्काल नष्ट करा दिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी के अनुसार धारा 32 के अंतर्गत इस दुकान के मालिक को नोटिस जारी किया जाएगा। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिरूद्ध सिंह, गंगवार, खुशीराम एवं अजीत सिंह मौजूद रहे।