राफेल डील : सुप्रीम कोर्ट ने कहा किसी जांच की जरुरत नहीं, याचिकाएं की ख़ारिज

563537-505901-modi-swag-pti-7

नई दिल्ली :- राफेल सौदे की जांच कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार नहीं है | सर्वोच्च अदालत ने शुक्रवार को राफेल सौदे की जांच की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया | राफेल डील के खिलाफ याचिकाकर्ताओं में से एक वकील प्रशांत भूषण ने कहा है कि राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला एकदम गलत है |

 

 

उन्होंने कहा है कि एयरफोर्स ने कभी कहा है कि 36 राफेल चाहिए | एयरफोर्स से बिना पूछे मोदी जी ने फ्रांस में जाकर समझौता कर लिया इसके बाद तय कीमत से ज्यादा पैसा दे दिया | इसके बाद कोर्ट में कीमतों पर सीलबंद रिपोर्ट दे दी जिसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं दी गई | वहीं कोर्ट ने ऑफसेट पार्टनर चुनने के मामले में भी गलत नहीं माना है | उसका कहना है कि दसॉल्ट ने ऑफसेट पार्टनर चुनना है जबकि रक्षा सौदे में बिना सरकार की सहमति के कोई फैसला नहीं लिया जा सकता है |

 

 

कोर्ट ने कहा कि राफेल सौदे में निर्णय लेने की प्रक्रिया पर शक करने की कोई वजह नहीं है | कोर्ट कहा कि राफेल लड़ाकू विमानों की कीमत पर फैसला लेना अदालत का काम नहीं है | सीजेआई रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति केएम जोसेफ की पीठ ने इस मामले में दायर याचिकाओं पर 14 नवंबर को सुनवाई पूरी की थी |

 

 

SC ने कहा कि लड़ाकू विमानों की जरूरत है और देश लड़ाकू विमानों के बगैर नहीं रह सकता है। चीफ जस्टिस ने कहा कि हम सरकार को 126 विमानों की खरीद के लिए मजबूर नहीं कर सकते हैं और कोर्ट के लिए यह उचित नहीं होगा कि वह केस के हर पहलू की जांच करे। उन्होंने कहा कि कीमतों के डीटेल्स की तुलना करना कोर्ट का काम नहीं है।

 

 

CJI रंजन गोगोई ने कहा कि डील पर लोगों की निजी धारणा क्या है, यह ज्यादा मायने नहीं रखता है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इस तरह की डिफेंस डील्स में न्यायपालिका का अधिकार सीमित है, खासतौर से जब प्रतिद्वंद्वियों के पास चौथी और पांचवीं पीढ़ी के फाइटर हों और हमारे पास नहीं है।

 

 

अमित शाह ने कहा :
अमित शाह ने राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ट्वीट करते हुए कहा कि जीत हमेशा सत्य की होती है | कोर्ट के फैसले ने गलत जानकारी के आधार पर कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से राजनीतिक फायदे लेने की उनकी मंशा को उजागर कर दिया है | कोर्ट को डील की प्रक्रिया में किसी तरह की अनियमितता नहीं दिखी और न ही किसी तरह को फायदा पहुंचाया गया |

 

 

हुसैन ने कहा :
शहनवाज हुसैन ने ट्वीट करते हुए कहा कि राफेल विमान सौदे में किसी तरह की गड़बड़ी सुप्रीम कोर्ट द्वारा खारिज किए जाने के बाद कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए | कांग्रेस ने सबसे ईमानदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि खराब करने की कोशिश की है | कांग्रेस तुरंत माफी मांगे |

 

 

राजनाथ सिंह ने कहा :
राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि पहले से ही साफ था कि आरोप आधारहीन थे | उन्होंने कहा कि राजनीतिक माइलेज के लिए जनता को गुमराह किया जा रहा था | कांग्रेस की ओर से आरोप लगाए जा रहे थे, लेकिन आज यह स्थिति पूरी तरीके से साफ हो गई है कि जो भी आरोप उनकी ओर से लगाए जा रहे वो निराधार थे और उसमें कोई दम नहीं था | उन्होंने कहा कि जनता की आंखों में धूल झोंककर राजनीतिक क्षेत्र में भी लंबे समय तक भी कामयाबी हासिल नहीं की जा सकती, इसके पहले फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति और संबंधित कंपनी और उसके सीईओ ने भी यह स्थिति पूरी तरह से साफ कर दी थी | मैं समझता हूं कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने के बाद ऑफिस में अब दूसरी कोई कमेटी बनाने का प्रश्न उठता है यह उचित नहीं है |