राममंदिर वहीं बनायेगे:मोहन भागवत

624256-bhagwat-zee

       राममंदिर को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक  मोहन भागवत ने एक बड़ा बयान दिया है ,महाराष्ट्र के पालघर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था।मोहन भागवत ने कहा “वर्तमान समय राममंदिर निर्माण के लिए सबसे अनुमूल समय है। राममंदिर को बहरी लोगो ने नष्ट किया था, लेकिन अब राममंदिर  का निर्माण देश का दायित्व है। राममंदिर के निर्माण के लिए हम लड़ते रहेंगे। आज हम आजाद है , और राम मंदिर के निर्माण का हमें अधिकार है।”

     कुछ समय पहले ही मध्य प्रदेश के छतरपुर में महाराजा छत्रशाल की 52 फिट ऊँची प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में गए थे। वंहा भी मोहन भगवत ने कहा था ” राम मंदिर का निर्माण सिर्फ इच्छा नहीं संकल्प है। राम मंदिर का निर्माण के लिए कुछ न कुछ करना होगा।

      अयोध्या में राममंदिर के निर्माण का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। कोर्ट के सुझाव पर आपसी सहमति द्वारा कोर्ट के बाहर इस मामले को सुलझाने के प्रयास होते रहे हैं. ये प्रयास अभी तक सफल नहीं हुए है। श्री श्री रविशंकर भी कोर्ट के बाहर आपसी सहमति बनाने का प्रयास कर रहे हैं।