राष्ट्रिय युवा वाहिनी के पदाधिकारियों प्रेस वार्ता,

संवाददाता सौरभ सैनी

रीडर टाइम्स

आज दिनांक २०/३/२०२० को राष्ट्रिय युवा वाहिनी के अध्यक्ष श्री देव प्रकाश शुक्ला जी ने बताया की आए दिन सक्रिय हिन्दू संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारी की हत्या के चलते हमारे संगठन द्वारा दिनांक ११/०२/२० जीपीओ हजरतगंज पर प्रदर्शन किया जा रहा था| परन्तु प्रशासन द्वारा परमिशन का हवाला देते हुए संगठन के प्रदर्शन को स्थगित कराया,जब दिनांक २५/०२/२०२० तक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की पूर्व से प्राप्त सुरक्षा बहाल नहीं की गई और न ही राष्ट्रीय अध्यक्ष को सुरक्षा प्रदान की गई तो संगठन ने दिनांक २८/०२/२०२० को एन.आर .सी के समर्थन एवं सुरक्षा बहाल कराने के संबंध में विशाल रैली निकालने का फैसला किया| जिस पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री केडी शर्मा को प्रशासन द्वारा नजर बंद कर कार्यक्रम को रोकते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं संगठन मंत्री केडी शर्मा जी की सुरक्षा जल्द से जल्द बहाल कराने का आश्वाशन दिया परन्तु अभी तक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की सुरक्षा बहाल नहीं हुई हैं और न ही राष्ट्रीय अध्यक्ष को सुरक्षा प्रदान की हाई हैं| दिनांक १०/०३/२०२० को राष्ट्रीय युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ट जितेंद्र शर्मा एवं उनके परिवार घर पे हमला एफ आई आर होने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई थाना मड़ियाव मंडल मिडिया प्रभारी शुभम गुप्ता के ऊपर प्राण घातक हमला इसलिए संगठन को प्रतीत होता हैं की अग्रिम कोई ठोस कदम उठाने होंगे भले ही हम भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी संगठन हैं परन्तु जान बजने हेतु यदि बगावत की आवश्यकता पड़ी तो की जाएगी|