राष्ट्रीय हिंदू संघ के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन

संवाददाता अमित पाण्डये

रीडर टाइम्स

हिन्दू वह है जो सिंधु नदी से समुद्र तक के भारत वर्ष को अपनी पितृभूमि और पुण्य भूमि माने |इस विचारधारा को ही हिंदुत्व नाम दिया गया है |” यह कहना है राष्ट्रीय हिन्दू संघ के संगठन महामंत्री  सुधीर त्रिवेदी जी का जो आज राष्ट्रीय हिंदू संघ के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन एेसबाग करेटा में कर रहे थे| प्रदेश कार्यालय के उद्घाटन के उपलक्ष्य में प्रदेश महासचिव पंडित शेष नाथ त्रिपाठी ने कहा यह कार्यालय उन भारतीयों के लिए है जो भारत भूमि को माँ मानते हुए अपना सब कुछ न्योछावर करने का माद्दा रखते हैं यह कार्यालय दलितों सोचते और उन गरीब हिंदुओं के लिए है जिनका शासन प्रशासन से मदद नहीं हो पा रही है |हमारा कार्य हिन्दू भाई बहनों को एकजुट करना है ताकि जो भी देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं वो डरें कि आज लोग इतने जागरूक हैं कि अगर हम देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हुए तो हमारी खैर नहीं |इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मनोज दीक्षित, प्राची सिंह, नेहा सिंह ,आकाश सिंह, संदीप सूर्या आदि मौजूद रहे|