रिलायंस जियो फाइबर धमाका, मुफ्त में दे रहा 1 TB

Reliance_Jio_2_1493044026866

 

रिलायंस जियो टेलीकॉम सेक्टर में बड़ा धमाका कर चुकी है।मुकेश अंबनी की बहुचर्चित कंपनी रिलायंस Jio ने देश में इंटरनेट क्रांति लाने का काम किया है। अब एक बार फिर Jio धमाल मचाने को तैयार है। कंपनी अपने जियोफाइबर सर्विस के जरिए ब्रॉडबैंड के क्षेत्र में कब्जा जमाना चाहती है. कंपनी ने देश के चुनिंदा बाजारों में फ्री 1.1TB (टेराबाइट) डेटा के साथ हाई-स्पीड फाइबर टू द होम (FTTH) ब्रॉडबैंड कनेक्शन देना शुरू कर दिया है. इसमें डेटा की स्पीड 100Mbps है |

 

शुरुआत में FTTH प्लान में 100 Mbps की स्पीड के साथ 100GB डेटा मिलेगा। जैसे ही ये डाटा समाप्त हो जाएगा तब ग्राहक एक महीने में 25 बार तक फ्री में 40GB डाटा का रीचार्ज करवा सकेंगे। ग्राहकों को एक महीने में कुल 1,100 GB डाटा मुफ्त में मिलेगा। कंपनी इस सर्विस को घरेलू और कारोबारी दोनों तरह के ग्राहकों के लिए पेश करेगी। इसके अलावा ग्राहकों को बिना केबल के घर के हर कोने में WiFi कवरेज पहुंचाने के लिए Jio ‘एक्सटेंड’ का भी विकल्प मिलेगा।

 

Jioफाइबर कनेक्शन प्राप्त करने के लिए ग्राहकों को सिक्योरिटी के तौर पर 4,500 रुपये देने होंगे। साथ ही ये पैसा रिफंड भी कर दिया जाएगा और ये ब्याज मुक्त होगा।जब कंपनी इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन (IPTV) सर्विस लॉन्च करेगी | रिलायंस जियो के पास देशभर में 3 लाख किलोमीटर से ज्यादा ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क है |फिलहाल कंपनी जियोफाइबर को मुंबई, नई दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद, वड़ोदरा और जामनगर जैसे शहरों में उपलब्ध करा रही है |