रेलवे ग्रुप डी के पेपर में पूछा गया आईसीआईसीआई बैंक से जुड़ा सवाल

images (19)

रेलवे में ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) का दौर जारी है, परीक्षा तिथि से चार-चार दिन पहले लगातार एडमिट कार्ड भी जारी हो रहे हैं, लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा देकर परीक्षा केंद्र से बाहर निकले परीक्षार्थियों से बातचीत की, राजस्थान के सीकर जिले से आए दिनेश कुमार ने परीक्षा केंद्र से निकलने के बाद बताया कि पेपर का जीके व वाला पार्ट सरल था, दिनेश ने बताया कि तमाम प्रश्नों में से एक सवाल आईसीआईसीआी बैंक पर था, पूछा गया था कि आईसीआईसीआी के नए सीईओ कौन बने हैं?

 

 

इस प्रश्न का उत्तर संदीप बख्शी है, चंदा कोचर के पद छोड़ने के बाद उन्हें इस पद की कमान सौंपी गई है।

 

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे GK के ये प्रश्न

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे गए ये सवाल

 

ससे पहले एक अन्य परीक्षार्थी सत्यप्रकाश ने बताया था कि उसके सीबीटी में ये प्रश्न पूछे गए थे

– एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) का चेयरमैन कौन है?
– मार्च, 2018 में पंजाब का मुख्यमंत्री कौन था?
– 1 किलोवाट में कितना जूल होता है?
– कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष कौन है?
– अमेरिका का राष्ट्रपति कौन है?

आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के लिए अन्य कुछ मॉडल प्रश्न

प्रश्न.1 खट्टे फलों (संतरा, नींबू) में होता है-
क. लैक्टिक अम्ल
ख. साइट्रिक अम्ल
ग. ऑक्जेलिक अम्ल
घ. एसीटिक अम्ल
उत्तर- ख. साइट्रिक अम्ल

प्रश्न. 2- नए राज्य के गठन की क्षमता किसमें निहित होती है?
क. राष्ट्रपति
ख. संसद
ग. प्रधानमंत्री
घ. गृहमंत्री
उत्तर . ख. संसद

प्रश्न. 3- गोदान किसने लिखा?
क. मुंशी प्रेमचंद
ख. महादेवी वर्मा
ग. निराला
घ. महात्मा गांधी
उत्तर . क. मुंशी प्रेमचंद

प्रश्न. 4- आरबीआई (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) की स्थापना कब हुई थी?
क. अगस्त 1947
ख. मई 1925
ग. दिसंबर 1935
घ. अप्रैल 1935
उत्तर . अप्रैल 1935

प्रश्न. 5- एक्स-रे की खोज किसने की?
क. वेन लेन
ख. बेस्युरेल
ग. रदरफोर्ड
घ. रोयंटजन
उत्तर – घ. रोयंटजन

प्रश्न. 6 – राखी की आयु सुरभि से 4 साल कम है और इनकी आयु 3:5 के अनुपात में है, तो राखी की आयु कितनी है?
क. 3 वर्ष
ख. 4 वर्ष
ग. 5 वर्ष
घ. 6 वर्ष
उत्तर – घ. 6 वर्ष