रेलवे बोर्ड द्वारा निर्देशित संरक्षित ट्रेन संचलन को सुनिश्चित करने के उदेदश्य

रिपोर्ट महेश गुप्ता

रीडर टाइम्स न्यूज़

लखनऊ 24 नवम्बर 2020 : रेलवे बोर्ड द्वारा निर्देशित संरक्षित ट्रेन संचलन को सुनिश्चित करने के उदेदश्य हेतु लखनऊ मण्डल में पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल द्वारा दो दिवसीय संरक्षा ऑडिट के अन्र्तगत आज लखनऊ जं० – डालीगंज के मध्य निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम अपने निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी अग्रवाल ने प्रातः 8.30 बजे लखनऊ जं0 स्टेशन पर स्थित एकीकृत क्रू लाबी में ’काउंसलिंग’ पंजिका, ‘फाग’ (कोहरा) पंजिका, ‘साइन आन एवं साइन आफ’ पंजिका, ‘स्पेड’ पंजिका, ‘रैण्डम ब्रेथ एनालाइज़र’ पंजिका एवं कर्मचारी परिवाद पंजिका गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने ट्रेन संचलन से जुड़े सहायक लोको पायलट एवं लोको पायलट शंटिंग को कोहरे के मौसम में सुरक्षित एवं सरंक्षित गाड़ी संचालन, डयूटी पर आने से पूर्ण विश्राम का उपभोग करने, डयूटी के दौरान आने वाली समस्याओ को त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारिओ को निर्देश दिया। इसके पश्चात अग्रवाल ने लखनऊ जं0 स्टेशन स्थित अवध रनिंग रूम का निरीक्षण किया। उन्होने रनिंग रूम में प्रदान की जाने वाली खानपान सुविधाओं, रेस्टरूम, मनोरंजन कक्ष, एवं शौचालय/स्नानघर की सफाई का जायज़ा लिया तथा विश्राम कर रहे लोको पायलट एव गार्ड से उनकी आवश्यकताओं के बारे में चर्चा की। तदुपरांत,अग्रवाल ने ऐशबाग स्थित बी.जी.कोचिंग डिपो मे ‘माॅडल कोच’, ‘सिक लाइन’ मे हो रहे ‘रिपेयरिंग’ कार्य एवं दुर्घटना राहत यान का निरीक्षण किया तथा आकस्मिक दुर्घटना के दौरान काम आने वाले संरक्षा उपकरणों तथा उसकी कार्यशीलता को देखा। निरीक्षण के अन्त में लखनऊ जं0-डालीगंज के मध्य रेलवे स्टेशनों का संरक्षा ऑडिट किया गया।

इस दौरान उन्होने पैनल रूम, स्टेशन यार्ड, सिगनलों, समपारों, कर्व, गोमती ब्रिज सं0 27 आदि का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षणों के दौरान रेल संरक्षा से संबंद्ध कार्यरत सभी रेल कर्मचारियों की वृहद स्तर पर काउंसिलिंग भी की तथा कोहरे केे दौरान वाटरप्रूफ प्रकाश व्यवस्था, अतिरिक्त उपकरणों की उपलब्धता, सघन रात्रिकालीन फूट प्लेटिंग, रात्रि पैट्रोलिंग तथा औचक निरीक्षण की आवश्यकता पर विशेष बल देने हेतु निर्देश दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अनिल कुमार, वरिष्ठ मण्डल याॅत्रिक इंजीनियर / समाडि रणविजय प्रताप, मण्डल याॅत्रिक इंजीनियर ईएनएचएम कार्तिकेय सिंह, मण्डल याॅत्रिक इंजीनियर/पावर रामाशंकर सिंह, वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक गिरीश कुमार सिंह, सहित संरक्षा से जुड़े अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं संरक्षा सलाहकार उपस्थित थे।