रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम,

संवाददाता सौरभ सैनी

रीडर टाइम्स

लखनऊ, 19 मार्च, 2020: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु विभिन्न प्रयास किये जा रहे है। जिसके अनुपालन में लखनऊ स्थित मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में आने वाले आगंतुको का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाता है। यदि किसी आगंतुक का कार्यालय मंे आना नितांत आवश्यक हो तो संबंधित विभाग के अधिकारी/सुपरवाईज़र को गेट पर उसकी स्लिप/कार्य का उददेश्य लिख कर भेजा जायेगा या मोबाइल द्वारा रेलवे सुरक्षा बल चैकी इंचार्ज/मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय गेट को सूचित करते हुए अपने आने का कारण बताकर, चैकी इंचार्ज की अनुमति पर ही प्रवेश दिया जायेगा। मण्डल रेल प्रबन्धक महोदया द्वारा कार्यरत सभी रेलवे कर्मचारियों से अपील की गयी है,कि वह संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक व्यवहारिक दिशा निर्देशो का पालन करें । जिसमें नियमित रूप से अपने हाथों को साबुन से धोते रहे तथा अपने कार्य स्थल पर साफ-सफाई रखें। इसके अतिरिक्त भीड़ भाड़ वाली जगह पर एकत्रित ना हो एवं सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी को फैलने से रोके इस्तेमाल किये हुए नेपकिन व टिश्यू पेपर इत्यादि को खुलें में ना फेकें। किसी से मिलने के दौरान एक हाथ तक की दूरी बनाये रखें एवं हाथ मिलाने से परहेज करें। इस व्यवस्था की नियमित मानीटिरिंग सभी शाखाधिकारियो द्वारा अपने अपने विभागों में की जा रही है। इसी क्रम में मण्डल के सभी कार्यालयों एवं हेल्थ यूनिटों में रेलिंग, दरवाजों के हैण्डिल, पानी के नल आदि की नियमित सफाई की जा रही है। मण्डल के चिकित्सा विभाग द्वारा संदेहास्पद कोरोना रोगियों की देखभाल एवं उचित उपचार हेतु बादशाहनगर स्थित मण्डल चिकित्सालय में छः बेड का एवं उप मण्डलीय चिकित्सालय, गोण्डा में दस बेड का पृथक (Isolation Ward) की स्थापना कर दी गयी है। इनमें भर्ती व्यक्तियों एवं इनमे कार्य करने वाले सभी मेडिकल कर्मचारियों के लिए पी.पी.ई. किट, एन-95 मास्क, हैण्ड सेनिटाइज़र, डिस्पोजबल डस्टबिन, पर्याप्त मात्रा में लिनेन तथा डिसइंफेक्शन एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने का प्रबन्ध भी किया गया है। संदेहास्पद रोगियों हेतु साठ व्यक्तियों की क्षमता वाले एक कोरोन टाइन केन्द्र की स्थापना, डीजल स्टाफ टेªनिंग सेन्टर गोण्डा में की गयी है। इस सम्बन्ध मेें निम्न हेल्प लाइन नं0 जारी किये गये है मण्डल चिकित्सालय, बादशाहनगर, लखनऊ,9794842503 एवं 9794842532 ललित नारायन मिश्र चिकित्सालय, गोरखपुर 0551-2284764 एवं 9794840529 गोरखपुर, लखनऊ, गोण्डा, सीतापुर एवं मैलानी स्थित कू्र-लाबी में तथा सभी स्टेशनों पर कार्यरत कर्मचारियों को कार्य के दौरान स्वच्छता एवं सुरक्षा के उपयोगी के बारे में जागरूक किया जा रहा है तथा उन्हें कार्य के दौरान मास्क व दस्ताने पहनने के लिए व नियमित रूप से साबुन द्वारा हाथ धोने को प्रेरित किया जा रहा है। Public Interaction में शामिल फ्रंट लाइन रेलवे कर्मचारियों की संक्रमण से सुरक्षा हेतु पर्याप्त मात्रा में मास्क एवं सेनिटाइजर उपलब्ध कराया गया है। स्टेशनों पर प्रसारित आडियों एवं विडियों क्लिप के माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव हेतु रेल यात्रियों को सजग एवं जागरूक किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त स्टेशन परिसर में जागरूकता संबंधी संदेशों को पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शित किया जा रहा है। कोरोना वायरस की रोकथाम के क्रम में लखनऊ मण्डल की सभी गाड़ियों एवं स्टेशन परिसर, कैबवे, लाण्ड्री परिक्षेत्र, स्टेशन प्लेटफार्म, फुटओवर ब्रिज, स्वचालित सीढ़ियों, शौचालयों, यात्री प्रतीक्षालय, विश्रामालय, बुकिंग काउण्टर, कानकोर्स एरिया आदि क्षेत्र जहाॅ पर संक्रमण फैलाने की अधिक सम्भावनाये है ,वहाॅ आवश्यक सेनीटाइजेशन एवं फ्यूमीगेशन का कार्य किया जा रहा है।इसके अतिरिक्त संवेदनशील जगहों पर जैसे बर्थ, कोचों के दरवाजे, दरवाजों के हैण्डिल, सिटकनी, खिड़कियों की जालिया/ग्रिल, बिजली के स्विच, बर्थ पर चढ़ने वाली सीढ़ियाॅ तथ स्टेशन पर उपलब्ध बैंचों, रेलिंग, एस्केलेटर आदि को Disinfectants (संक्रमण रोकने वाली दवाओं) से नियमित रूप से पोछ कर साफ किया जा रहा है। ट्रेनों के सभी कोचों में उपलब्ध शौचालयों, वाशबेेसिन एवं नलों तथा पेन्ट्री कारों को Disinfectants से एवं Steam sanitization से साफ किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पिटलाइन पर खड़ी ट्रेनों के डिब्बों को व स्टेशन परिक्षेत्र में Fogging नियमित रूप से की जा रही है। यात्री डिब्बों में पानी की पर्याप्त मात्रा एवं लिकविड सोप की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।