लखनऊ में आज करोड़ो की संख्या में दिखा “टिड्डी दल” फसलों को हुआ नुकसान

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

टिड्डियों का दल आज लखनऊ में भी दिखाई दिया। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी आज कई जगह पर टिड्डियों का हमला दिखा। इस कोरोना के चलते वैसे भी पूरी दुनिया परेशान हो चुकी हैं। कि अब ये टिड्डी का खौफ होने लगा हैं। लखनऊ शहर में आज दोपहर करीब 1:00 बजे टिड्डियों का करोड़ो की तादात में एक झुंड दिखाई पड़ा। करीब 6 किलोमीटर लम्बा टिड्डी दल उन्नाव के रास्ते लखनऊ में प्रवेश किया। लगभग आधे एक घंटे तक लखनऊ से बाराबंकी पंहुचा । और वह पर भी अपना कहर भरपाया। जहा खेतो पर आक्रमण कर दिया। और लोगो ने थाली बजाकर भगाया। लखनऊ में प्रवेश करने से पहले इस भयानक टिड्डी दल ने काकोरी के साथ ही बक्शी का तालाब पर भी कहर ढाया । और फिर लोगो की छतो पर शोर मचाने लगी। इसके बाद यह दल ठाकुरगंज होकर सीतापुर रोड पर भी घूमता हुआ दिखा।

आज लखनऊ के बाराबंकी ,काकोरी ,उन्नाव,बालागंज ,त्रिवेणी नगर, अलीगंज ,मड़ियाव ,जानकीपुरम ,डालीगंज ,इन सब स्थानों पर आज टिड्डी दल का झुंड पाया गया।फसलों को बचने के लिए लोगो ने थाली बजाकर टिड्डियों को भागने की कोशिश की। फर्रुखाबाद से आया टिड्डी दल शनिवार रात को काफी टुकड़ो में बट गया। और आज बहराइच से सुबह बलरामपुर पहुंच गया। सुबह से बढ़ते गए टिड्डी दल ने फसलों पर हमला कर दिया। कृषि करने वाले लोगो ने उन्हें दिन भर भागने के लिए जुटे रहे। और उन लोगो में टिड्डी दल को लेकर काफी आक्रोश भी हैं। क्योकि फसलों को बहुत ही दिक्कत हो रही हैं। छोटे छोटे हिस्सों में बाटे टिड्डी दल अब एक नहीं अरबो करोड़ो की संख्या में हैं।हरदोई से सीतापुर पंहुचा टिड्डी दल लगभग 200 गावो से गुजरता हुआ निकला।