लखनऊ में नगर निगम, पार्षद और विधायक की लापरवाही ; सींग में कीड़े पड़े होने से … घुट-घुट कर मर रहा है सांड ,

संवाददाता अमित शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मड़ियांव थाने के पीछे प्रभाकर रोड़ जनता मार्केट और बाल निकुंज इण्टर कालेज के सुबह शाम चक्कर लगाता है और सांड के सींग में कीड़े पड़े होने से वह बहुत बैचेन है जनता के लोग इसकी सूचना अपने क्षेत्रीय पार्षद फैजुल्लागंज प्रथम वार्ड नंबर 54 रन्नो लोधी उनके पति रामकिशोर वर्मा जी को दी गई तो उन्होंने कहा की देखते है . वह आगे के लिए टाल दिया कुछ दिन बीत जाने के बाद रामकिशोर वर्मा जी सांड के सींग में कीड़े पड़े होने के बारे में बताया गया फिर उन्होंने अपना पीछा छुड़ाने के लिए उन्होंने नगर निगम कार्यालय में मौजूद दीलीप कुमार मौर्या जी का मोबाइल नम्बर दे दिया .

जब सांड की सूचना दीलीप कुमार मौर्या जी को बताया गया तो उन्होंने कहा दिखवाते है एक दिन बीत गया तो फिर दीलीप कुमार मौर्या जी को फोन किया गया तो उन्होने कहा हमारे यहां सिर्फ मृत्यु पशु को उठाने का काम होता है और सांड का नही फिर इस बात की जानकारी अपने क्षेत्रीय पार्षद फैजुल्लागंज प्रथम वार्ड नंबर 54 रन्नो लोधी उनके पति रामकिशोर वर्मा जी को बताया तो उन्होंने इस बात को अनसूना कर दिया फिर इस बात की जानकारी अपने क्षेत्रीय विधायक नीरज बोरा जी के कार्य करता सतीश वर्मा जी को बताया तो उन्होंने कहा दिखवाते है उनसे भी कोई ठोस जवाब नहीं दिया .

जब वहां की जनता उस सांड के सींग में कीड़े पड़े होने को दर्द देखती है तो उस सांड का दर्द देखा नही जाता और वह किसी न किसी को फोन के माध्यम से जानकारी देते है अब देखना यह है कि सांड का इलाज होता है या वह घुट-घुट कर मरता रहेगा और शासन-प्रशान भी इस बात को अन सूना कर देगे और वहां की जनता का कहना है कि सांड के सींग में कीड़े पड़े होने से वह विकराल रूप धारण न कर ले जिससे वहां बड़ी कोई अनहोनी न हो जाए और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी छवि बनाने में लगे हुए हैं उधर पार्षद , विधायक और नगर निगम लापरवाही से छवि बिगाड़ने में जुटे हुए हैं .