लखनऊ में नव वर्ष की शुभ बेला पर जितना उत्साह दिखा उतना ही कोरोना वायरस महामारी की देखी गयी निडरता

 

पत्रकार सौरभ सैनी

रीडर टाइम्स न्यूज़

नव वर्ष की शुभ बेला पर लखनऊ में युवकों में जितना उत्साह दिखा, उतना ही कोरोनावायरस जैसे महामारी की निडरता भी देखी गयी। 2020 की अंतिम बेला पर संपूर्ण विश्व 2021 की शुभकामनाएं व बधाईयां हर किसी तक पहुंचा रहा था । वहीं 31 दिसंबर की रात सोशल मीडिया पर फेसबुक, वाट्सएप पर नेटवर्किंग के जरिए काफी उल्लासित माहौल दिखा। इसी के साथ लखनऊ के चौक इलाके से लेकर रूमी गेट नींबू पार्क, हजरतगंज तक काफी ट्रैफिक रहा । वहीं दूसरी ओर कोनेश्वर,घसियारी मंडी ठाकुरगंज, आसपास का क्षेत्र काफी भीड़ भाड़ से अस्त व्यस्त रहा।अत्यधिक जाम के कारण व्यक्तिगत समस्याएं बढ़ गई और साधन ना मिलने के कारण जनता को काफी जद्दोजहद करना पड़ा अधिक भीड़ व ट्रैफिक के कारण वायु प्रदूषण व धुआं – धक्कड का नज़ारा रहा , इसी के दौरान नव वर्ष में जहां जनता में इसके स्वागत का उत्साह दिखा वहीं दूसरी ओर सड़क जाम जैसी समस्या से भी सभी को जूझना पड़ा। अत्यधिक भीड़ होने के कारण ना तो कोई सोशल डिस्टेंसिंग रही और ना ही मास्क के इस्तेमाल का किसी को ध्यान रहा घूमने व सैर सपाटा के लिए निकली पब्लिक की वजह से परिवहन व एंबुलेंस घंटों जाम में फंसे रहे । वही घंटाघर में मेले जैसा माहौल दिखा व घंटाघर से पक्के पुल तक खचाखच गाड़ियां पूरी रोड पर भरी रही ।