लखनऊ : मौसम विभाग की चेतावनी … सीवियर कोल्ड डे ,

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
भारत के कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने संकेत दिए हैं कि अभी ठंड का सितम और बढ़ेगा, इतना ही नहीं कई इलाकों में बारिश का भी अनुमान लगाया गया है। विभाग ने मंगलवार को पूर्वानुमान लगाया कि अगले 24 घंटों के दौरान दिन के तापमान में और कमी आने की संभावना है।

इन जिलों में खास असर रहेगा-
लखनऊ, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, मेरठ, बुलंदशहर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, लखीमपुरखीरी, उन्नाव, रायबरेली, इटावा, औरैया, कानपुर देहात-नगर , झांसी , जालौन ललितपुर , हमीरपुर , महोबा , बाराबंकी, अयोध्या , सुलतानपुर , बहराइच , श्रावास्ती , बलरामपुर , गोंडा , सिद्धार्थनगर , बस्ती , संतकबीरनगर , महाराजगंज , कुशीनगर , गोरखपुर , देवरिया , अमेठी, हापुड़।