लखनऊ 12 जनवरी से पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल प्रशासन के विपणन प्रयासों, माल गोदामों में सुधार एवं विस्तार

रिपोर्ट महेश गुप्ता

रीडर टाइम्स न्यूज़

लखनऊ 12 जनवरी, 2021 : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल प्रशासन के विपणन प्रयासों, माल गोदामों में सुधार एवं विस्तार, माल लदान में दी जा रही रियायतों, एन.एम.जी. वैगनों की नियमित उपलब्धता तथा मालगाड़ियों की बढ़ती रफ्तार से सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। मंडल के माल गोदामों एवं स्टेशनों में विपणन सुविधाओं में वृद्धि करने तथा उन्हें सुदृढ़ करने से व्यापारी एवं उद्योग समूहों का रुझान बढ़ाने में माल परिवहन में निरन्तर वृद्धि हो रही है। इसी क्रम में आज पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के नकहा जंगल स्टेशन से दक्षिण रेलवे के चालक्कुडि रेलवे स्टेशन के लिए 42 बीसीएन वैगन में 2574 टन भूसी (de oil cake) लोड किया गया। उक्त लोडिंग से रू0 7825047/-(अठत्तर लाख पच्चीस हजार सैतालीस) रेलवे राजस्व की प्राप्ति हुई। गोरखपुर शहर से सटे होने के कारण रेल माल परिवहन हेतु नकहा जंगल स्टेशन पर स्थित मालगोदाम व्यापारियों के लिए महत्वपूर्ण स्टेशन है।