लालसोट विधानसभा क्षेत्र 31मार्च तक किया गया लॉक डाउन,

संवाददाता राकेश शर्मा

रीडर टाइम्स

लालसोट ,उपखण्ड अधिकारी एसडीएम जगदीश प्रसाद गुर्जर ने सोमवार को उपखण्ड एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की लालसोट थाना परिसर में बैठक ली है।इस दौरान उपखण्ड अधिकारी एसडीएम जगदीश प्रसाद गुर्जर ने सभी अधिकारियों को कोरोना वायरस संक्रमण की बढती महामारी को लेकर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार लालसोट विधानसभा क्षेत्र को कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी की रोकथाम के लिए आगामी 31 मार्च तक लॉक डाउन करने के निर्देश है।वही उपखण्ड अधिकारी एसडीएम जगदीश प्रसाद गुर्जर ने बताया कि अगर कोई व्यापारी एवं दुकानदार लॉक डाउन मे सहयोग नहीं करे तो उसके खिलाफ तुरंत कार्यवाही करे व कहीं भी झूंड बनाकर बैठने वाले व्यक्तियों पर तुरंत कार्यवाही करे।साथ ही एसडीएम ने खाद्य साम्रगी से संबधित दुकानों पर समयसीमा तय करते हुए कहा कि खाद्य साम्रगी की दुकाने दो घंटे सुबह एवं दो घंटे शाम को खोले ।इस दौरान दूकान पर भीड इकट्ठा नहीं होने दे इस बात का दुकानदार स्वंय ध्यान रखे।बैठक में पंचायत समिति लालसोट विकास अधिकारी योगेश कुमार मीना, लालसोट तहसीलदार बद्रीनारायण मीना, पुलिस वृताधिकारी वृत लालसोट मनराज मीणा, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ.धीरज शर्मा, नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी नवरत्न शर्मा, मण्डावरी थाना प्रभारी हरदयाल मीणा, लालसोट थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी अन्य विभागों के आलाधिकारी मौजूद रहे।