लड़कियों को देख कर कमेंट पास करने पर उनको छेड़ने पर 60000 रुपये का जुर्माना

 

प्राची सिंह डेस्क रीडर टाइम्स

प्राची सिंह डेस्क रीडर टाइम्स
सरकार ने मनचलो को रोकने के लिए यौन उत्पीड़न कानून को और कड़ा कर दिया है इसके तहत लड़कियों को देख कर सिटी बजाना भद्देकमेंट पास करना उनका नंबर मांगना उनका पीछा करना अपराध की श्रेणी में आएगा इसके आलावा बिल में लिखा गया है की हर वो कृत्य जो महिलाओं की आज़ादी का उल्लधन करता है और उसके आत्मसम्मान और सुरक्षा के अधिकार को कम करता है इस कानून के दायरे में आएगी ऐसा करते पकड़े जाने पर 750 यूरो यानि 60000 रूपए का जुर्माना होगा फ्रांस की संसद ने इस कानून को बुधवार रात को पास किया सांसदों का कहना है की इस नए कानून से लड़कियों के साथ हो रही छेड़छाड़ की घटना को रोकने में काफी मदद मिलेगी इस सर्वे के मुताविक महिलाओं को सार्वजानिक जगहों पर बदसलूकी का सामना करना पढता है इसमें से कुछ महिलाओं ने कहा था की जब वो 18 साल की थी तब पहली बार उनके साथ छेड़छाड़ हुई थी और कुछ उनमे से 18 साल से कम की थी यानि नाबालिक थी इससे वो काफी परेशान रहती है और वो कुछ कर नहीं सकती कियुकी यहाँ मना जाता है की ये गलत नहीं है मगर ये सब यौन उत्पीड़न में ही आते है