विदेशों में भी मशहूर हैं सण्डीला के लड्डू

रिपोर्ट : आशीष गुप्ता , रीडर टाइम्स

sandeela laddu 0
सण्डीला : सण्डीला का नाम सुनते ही सण्डीला के मशहूर लड्डू की याद जरूर आ जाती है। यहां के लड्डू आज भी उतने ही स्वादिष्ट होते हैं जितने 50 वर्ष पहले हुआ करते थे। इन लड्डुओं के स्वाद की वजह से इनकी प्रसिद्ध केवल हरदोई जिले में ही नहीं बल्कि विदेशों तक मे है। दुकानदार बताते हैं कि लोग जब विदेश जाते हैं तो वहां रहने वाले उनके करीबी लड्डुओं को लाने को जरूर कहते हैं। कई फिल्मों में भी यहां के लड्डुओं का जिक्र हुआ है।

sandeela laaddu

सण्डीला रेलवे स्टेशन पर भी इनकी बिक्री खूब होती है। स्टेशन पर यह लड्डू मिट्टी की हड्डियों में बेचे जाते हैं जिन्हें यात्री खूब खाते हैं। इसके अलावा शादी व अन्य शुभ अवसरों में यह लड्डू जरूर खाने को मिलते हैं। यहां बाबा रामनरायण के लड्डू काफी प्रसिद्ध रहे हैं। आज उनके परिवार की तीसरी पीढ़ी लड्डू की दुकान सभाला रही है। जब कि सण्डीला के लड्डू के बारे में फिल्मों में भी दिखाया गया है। हिंदी फिल्म हम साथ साथ में दिखाया गया है सण्डीला के विशेष लड्डुओं के बारे में।