विधायक पत्नी के सहयोग से भारतीय रोटी बैंक ने किया दूध वितरण

संवाददाता गोपाल द्विवेदी

रीडर टाइम्स

हरदोई :- जिले में निरंतर सामाजिक कार्य कर रही सामाजिक संस्था भारतीय रोटी बैंक के द्वारा लॉक डाउन के 63 वें दिन निरंतर बिना रुके भूखे जरूरतमंदों एवं पैदल पलायन कर रहे श्रमिकों के नौनिहालों में दूध एवं भोजन तथा राशन सामग्री का वितरण किया।इसी क्रम में आज सांडी विधानसभा से विधायक प्रभाष कुमार की धर्मपत्नी निरमा देवी जी के सहयोग से शहर में स्थित सीएसएन डिग्री कॉलेज में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में विधायक पत्नी ने पहुंचकर भूखे जरूरतमंद श्रमिकों के नौनिहालों में दूध बिस्कुट चिप्स और टॉफी सहित फल का वितरण भी किया।इस मौके पर विधायक पत्नी निरमा देवी जी ने बताया कि आज सीएसएन कॉलेज में दूध फल बिस्कुट टॉफी चिप्स आदि का वितरण भारतीय रोटी बैंक के बैनर तले किया गया है जो कि निरंतर 63 वें दिन किया जाना सराहनीय है।इस मौके पर संस्थापक अरुणेश पाठक ने बताया की दिन में शहर के सिनेमा चौराहा, जिंदपीर चौराहा, बड़े चौराहा पर चिन्हित जरूरतमंदों में भोजन एवं राशन का भी वितरण किया जाएगा।इस मौके पर संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष शानू टंडन, जिला प्रवक्ता एवं सोशल मीडिया प्रभारी कर्ण सिंह राणा आदि मौजूद रहे।