विधिक सेवा सचिव ने राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह दौसा का किया निरीक्षण

रिपोर्ट:- ब्यूरो हेड(राहुल भारद्वाज)
दौसा :- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दौसा की सचिव रेखा वधवा द्वारा राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार शुक्रवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु उठाए जा रहे कदमों का जायजा लेने हेतु राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह, दौसा का निरीक्षण किया गया।

 

निरीक्षण के दौरान किशोर गृह में विधि से संघर्षरत 03 बालक निरूद्ध थे। गृह में निरूद्ध तीनों बालकों को किशोर गृह द्वारा मास्क एवं सेनेटाइजर्स उपलब्ध करवाये हुए थे तथा गृह में स्वच्छता व्यवस्था भी उपयुक्त पाई गई। बालकों को संक्रमण से बचाव हेतु अपनाये जाने वाले तरीकों की जानकारी प्रदान की गई, उन्हें बार-बार साबुन से हाथ धोने, एक-दूसरे के मध्य पर्याप्त दूरी बनाये रखने, मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करने हेतु बताया गया। गृह अधीक्षक एवं कर्मचारियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पूर्ण पालना करने के निर्देश प्रदान किये गये। बालकों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण करवाने तथा किसी भी बालक में सर्दी, जुकाम, बुखार के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत ही चिकित्सक से परामर्श करने के निर्देश प्रदान किये गये।