विवादित बयानों के मामले में पुलिस ने बाबा बजरंग मुनि पर कसा शिंकजा 

संवाददाता अभिषेक मिश्रा
रीडर टाइम्स न्यूज
सीतापुर में पुलिस ने विवादित बयानों के मामले में पुलिस ने बाबा बजरंग मुनि पर शिंकजा कसा है। पुलिस ने आज कड़ी सुरक्षा के बीच बाबा बजरंग मुनि को देर शाम गिरफ्तार किया है और कसमंडा सीएचसी पर बाबा का मेडिकल करकार उन्हें न्यायालय में पेश करने के लिए रवाना हो चुकी है। पुलिस ने 9 अप्रैल को वीडियो वायरल होने के 24 घंटे बाद बाबा के खिलाफ केस दर्ज कर कार्यवाई शुरू की थी और आज देर शाम बाबा को गिरफ्तार कर लिया है।

विवादित बयान का वीडियो हुआ था वायरल:
गौरतलब है कि बीती 9 अप्रैल को बाबा बजरंग मुनि का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमे बाबा द्वारा विशेष महिलाओं के बारे ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए टिप्पणी की थी। वीडियो वायरल होने के बाद खैराबाद पुलिस ने बाबा के खिलाफ केस दर्ज किया था लेकिन अब दबाव बढ़ते ही बाबा की गिरफ़्तारी भो हो गयी है। बाबा बजरंग मुनि खैराबाद स्थित बड़ी संगत के महंत है और आये दिन विवादित बयान बाजी से पिछले दिनों से चर्चा में बने हुए है।