‘विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल’ सिधौली नगर के द्वारा …’भव्य शोभायात्रा के साथ 57 वाँ’ स्थापना दिवस ,

 

 

संवाददाता मोहम्मद वैस
रीडर टाइम्स न्यूज़
सिधौली (सीतापुर) / स्थानीय कस्बे में आज विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल सिधौली नगर के द्वारा भव्य शोभायात्रा के साथ 57 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया। विशाल शोभा यात्रा हजारों की संख्या में उपस्थित हिंदू जनों के साथ डाकबंगला से बड़ी धूमधाम से नगर भ्रमण पर निकली। कोटि कोटि हिन्दूजन का ज्वार उठाने आया हूँ। मैं हिन्दू जगाने आया हूँ मैं हिन्दू जगाने आया हूँ जयकारों के साथ भक्तिमय संगीतों ,सुंदर सुंदर  झांकियो से सुसज्जित , राम के जयकारों, बजरंगियों द्वारा तलवार बाजी के शानदार प्रदर्शन , ढोल नगाड़ों और भगवा पताकाओं से सुसज्जित विशाल शोभायात्रा नगर का भ्रमण करते हुए नगर के मिश्रिख चौराहे,बिसवाँ चौराहे, महमूदाबाद चौराहे , बस स्टॉप से होते हुए पुनः डाकबंगला पहुँची। नगर के चौराहो पर जिला उपाध्यक्ष आचार्य मनीष पाण्डेय व नगर के लोगों ने शोभायात्रा पर फूलों की वर्षा की।

सम्पूर्ण नगर जय राम और हर हर महादेव गुंजायमान हो उठा। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री कृतार्थ मिश्रा के द्वारा किया। कार्यक्रम में आये हुए नैमिषारण्य से पधारे संतो स्वामी प्रकाशानंद सरस्वती,महंत संतोष दास खाकी जी महाराज , सुशील बाबा जी महाराज , कनकेश्वरी समस्त संतो को विहिप के प्रांत संगठन मंत्री राजेश , गौरक्षा प्रान्त मंत्री बच्चे प्रसाद बाजपेई व विभाग मंत्री आदित्य त्रिपाठी के द्वारा अंगवस्त्र माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया। डाकबंगला में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दू समाज को संगठित और जागृत करने,उसके स्वत्वों, मानबिन्दुओं तथा जीवन मूल्यों की रक्षा और संवर्धन करने तथा विदेशस्थ हिंदुओं से संपर्क स्थापित कर उन्हें सुदृढ़ बनाने व उनकी सहायता करने सम्बन्धी विश्व हिंदू परिषद के तीन मुख्य उद्देश्य तय किए गए। हिन्दू की परिभाषा करते हुए कहा गया कि ‘जो व्यक्ति भारत में विकसित हुए जीवन मूल्यों में आस्था रखता है या जो व्यक्ति स्वयं को हिन्दू कहता है।

वह हिन्दू है और कहा कि स्वास्थ्य,शिक्षा,आत्म- सशक्तिकरण,ग्राम शिक्षा मंदिर आदि के क्षेत्रों में 1,00,000 से अधिक सेवा परियोजनाओं के माध्यम से विहिप हिंदू समाज की जड़ों को मजबूत कर रहा है। कार्यक्रम के समापन पर प्रान्त मंत्री बच्चे प्रसाद बाजपेई ने कहा कि हिन्दू समाज की बेटियों को निडर एवं सामर्थ्यवान बनाने के लिए दुर्गावाहिनी,मातृशक्ति तथा बालकों को संस्कारित बनाने के लिए बजरंग दल निरन्तर तत्पर है।

इस अवसर पर प्रान्त संगठन मंत्री राजेश , प्रान्त गौरक्षा मंत्री बच्चे बाजपेई , विभाग मंत्री आदित्य त्रिपाठी,जिलाउपाध्यक्ष आचार्य मनीष पाण्डेय, धर्मेंद्र सिंह , जिला मंत्री कृतार्थ मिश्रा , जिला सह मंत्री अनूप मिश्रा , जिला विद्यार्थी प्रमुख राममोहन शुक्ला,नगर मंत्री शिवम मिश्रा , उत्तम गुप्ता,हरीश मिश्रा , दुर्गावाहिनी की 30 बहनों व नगर अध्यक्ष सती प्रसाद मिश्रा दायित्वधारी प्रखंड संयोजक उपेंद्र त्रिपाठी , सुमित मिश्रा ,अजय दीक्षित कमलेन्द्र शुक्ला,दुर्गेश सिंह,उत्तम गुप्ता , हरीश मिश्रा , प्रशांत तिवारी सोनू तिवारी शिवा जाग्रत मिश्रा , विजय मौर्या , संदीप , लवलेश पाण्डेय ,नीरज सिंह , रामनरेश मिश्रा , नीतीश बाजपेई राहुल सहित हजारो की संख्या में मौजूद रहे।