व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला स्तर पर वॉर रूम का गठन

रिपोर्ट:- ब्यूरो हेड(राहुल भारद्वाज)
दौसा:-विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस ( कोविड 19) को पेनडेमिक घोषित किया जा चुका है एवं भारत सरकार द्वारा 25 मार्च से 14 अप्रेल 202 तक सम्पूर्ण देश में लॉकडाउन के आदेश दिये है।

 

जिला मजिस्ट्रेट अविचल चतुर्वेदी ने जिले में कोरोना वायरस ( कोविड 19) के कारण लॉकडाउन की स्थिति में कमजोर तबके, निराश्रित, जरूरतमंदों को लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण, शहरी क्षेत्रों में ठेला, रिक्शा, चालकों, दिहाडी मजदूरों, एकल विधवा, निराश्रित व अन्य जरूरतमंद व्यक्ति जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से नही जुडे है को ड्राई राशन सामग्री, फूड पैकेट उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की मॉनिटरिंग हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट दौसा लोकेश कुमार मीना को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुये जिला स्तर पर वॉर रूम का गठन किया हैं।

 

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि जिला स्तर पर वॉर रूम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौसा को, जिला ररसद अधिकारी दौसा को, कोषाधिकारी दौसा को, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दौसा , प्रबन्धक संचालक जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. दौसा को, प्रबन्धक जिला सहकारी उपभोक्ता भण्डार लि. दौसा को,उप निदेशक कृषि विस्तार दौसा को, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग दौसा को,जिला परिवहन अधिकारी दौसा को,सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग दौसा को, आयुक्त नगर परिषद दौस को एवं सहायक कलक्टर दौसा, बांदीकुई व लालसोट को जिला स्तर पर गठित वॉर रूम में शामिल किया गया हैं।

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि ये गठित वॉर रूम के सदस्य शासन सचिव स्वायतत शासन विभाग जयपुर के निर्देशानुसार एवं शासन सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करते हुये निर्देशित वर्ग को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में घर-घर ड्राई राशि किट उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक वाहनों एवं कार्मिकों की संख्या का आकलन करेगें। उन्होंने दुग्ध की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु प्रबन्ध संचालक निजी डेयरियों के प्रबन्धकों से लगातार सम्पर्क में रहकर उनके संचालन में आ रही समस्याओं का निदान करेंगे। ड्राई किट जिला रसद अधिकारी दौसा व प्रबन्धक जिला सहकारी उपभोक्ता भण्डार लि. दौसा कॉनफेड को समय -समय पर मांग तैयार कर भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।यह दल समस्त विकास अधिकारियों एवं अधिशाषी अधिकारियों के निरन्तर सम्पर्क में रहकर ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक राजस्व ग्रामवार एवं नगरीय क्षेत्र में वार्ड वार ड्राई राशन किट,फूड पेकेटस की आवश्यकता का आकलन कर प्रस्तुत करेंगे। ड्राई राशन किट तैयार किये जाने हेतु गैर सरकारी संगठनों एवं भामाशाहों से निरन्तर सम्पर्क में रहकर प्रतिदिन की मांग अनुसार राशन किट तैयार करवाना सुनिश्चित करेंगे।

 

उन्होंने बताया कि राशि किट वितरण हेतु आवश्यक वाहनों, कार्मिकों की उपलब्धता का आंकलन कर सहायक लक्टर (पूल) दौसा से समन्वय स्थापित कर सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों, बलॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सम्पर्क में रहकर क्वारेन्टाईन होम हेतु चिहिन्त छात्रावासों में आवश्यक चिकित्सकीय व्यवस्थायें किया जाना सुनिश्चित करेंगे।