शांति व्यवस्था बनाये रखने को पूरे जिले में हर क्षेत्र में रही प्रशासन की पैनी नज़र

आपस में प्रेम, सौहार्द एवं भाईचारे के साथ रहे और शान्ति व्यवस्था बनाये रखें:- जिलाधिकारी
माहौल बिगाड़ने एवं शान्ति भंग करने का साहस वालों के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगीः-एस0पी0

रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी , रीडर टाइम्सहरदोई  : पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बने कन्ट्रोल रूम में सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या फैसले के बाद शान्ति व्यवस्था पर नजर रखने हेतु जिलाधिकारी पुलकित खरे ने पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के साथ नगर के नुमाइस चैराहा, बड़ा चैराहा, मुन्ने मियां चैराहा, बिलग्राम चुंगी,सरकुलर रोड, लखनऊ चुंगी, सिनेमा चैराहा, जिंदपीर चैराहा, माल रोड, मीरा टाकीज रोड, पिहानी चुंगी, बावन चुंगी, ऊंचाथोक, मोमिनाबाद चैराहा, किदवई इंटर कालेज चैराहा, धर्मशाला रोड आदि का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने चैराहों पर लगे पुलिस बल को निर्देश दिये कि किसी भी दुकानदार को दुकान खोलने से मना न करें, बल्कि चाय, पान आदि दुकानों पर भीड़ को जमा न होने दें और किसी भी मोहल्ले एवं क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति पटाखें नही चलायेगा, मिठाई नहीं बांटेगा,

झण्डा जुलूस नहीं निकालेगा और न ही इस अहम फैसले के सम्बन्ध में किसी के प्रति टिप्पड़ी नही करेगा और न ही अभद्र भाषा का प्रयोग करेगा।

इससे पूर्व जिलाधिकारी ने पुलिस कन्ट्रोल रूम में उपस्थित जनपद स्तरीय अधिकारियों आदि को निर्देश दिये कि दो दिन तक कन्ट्रोल रूम संचालित रहेगा और अधिकारी अपने विभाग के कर्मचारियों की शिफटवार डियुटी लगायें ताकि आवश्यकता पड़ने पर संबंधित अधिकारी को सूचित किया जा सके।

इसके उपरान्त जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सकाहा मंदिर जाकर शांति व्यवस्था का जायजा लिया तथा वहां के पुजारी से कहा कि जो भी भक्त पूजा के लिए आते है उन्हें आने दें और जो दुकानदार स्वैच्छा से दुकान खोलते है तो उन्हंे दुकानें खोलने दें।

इसके बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने शाहाबाद, पिहानी तथा बिलग्राम के मोहल्लों एवं चैराहों का भी व्यापक भ्रमण कर शान्ति व्यवस्था का जायजा लिया तथा नगर वासियों से अपील की कि सभी मा0 सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करें और सभी हिन्दु,

मुस्लिम जनपद की गंगा-जमुनी तहजीब को कायम रखते हुए आपस में प्रेम, सौहार्द एवं भाईचारे के साथ रहे और शान्ति व्यवस्था बनाये रखें। भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने भी जनपद वासियों से अपील की कि सभी आपस में प्रेम भाव से रहे और किसी भी दशा में आपसी सौहार्द बिगड़ने न दें

और अफवाह फैलाने एवं लोगों के भड़काने वाले लोगों पर बराबर नजर रखी जा रही है और अगर किसी भी व्यक्ति ने माहौल बिगाड़ने एवं शान्ति व्यवस्था भंग करने का साहस वालों के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी के साथ अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम एवं भारी पुलिस भी मौजूद रहा।