शातिर बदमाशों ने अमेजॉन कंपनी को 3 करोड़ का पहुंचाया नुकसान


डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

कानपुर पुलिस ने 5 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. इन शातिर बदमाशों ने अमेजॉन कंपनी से 3 करोड़ का चूना लगाया था. ठगी के लिए शातिर गजब का तरीका अपनाते थे. ये नया सामान लेकर जगह पुराना और खराब सामान रख कंपनी को वापस कर देते थे. गिरफ्तार हुए शातिर ठगों से गोविंदनगर थाना पुलिस ने पूछताछ की थी. जिसमें उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने शातिर ठगों के अन्य साथियों की भी तलाश में जुटी है ।

दरअसल, आरोपियों ने बड़ी संख्या में आईफोन व अन्य महंगे मोबाइल, जूसर-मिक्सर और पंखे अमेजॉन से ऑर्डर कर मंगाए थे. फिर ओरिजनल सामान निकालकर उसमें पुराना सामान रख दिया। इसके जरिए इन्होंने अमेजॉन कंपनी को बहुत नुकसान पहुंचाया. सामान की कुल कीमत तकरीबन 3 करोड़ रुपये आंकी गई । पुलिस ने सभी पर मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया है.मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसी ठगी को लेकर कानपुर की गोविंदनगर पुलिस को कई दिनों से मिल रही थी। इस पर पुलिस ने एक स्वाट टीम ने बनाई. शातिर गिरोह की तलाश में जुटी पुलिस को रविवार देर रात गोविंद नगर स्थित फैक्ट्री एरिया के पास से उदय कुमार, अमित पटेल, प्रदीप सिंह, जितेन्द्र सिंह और विकास कुमार मिले. इन्हें थाने लगाया. इनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो इन्होंने वारदात को अंजाम देना कुबूल किया ।