शाहबाद के लाल, समाजसेवी एवं पत्रकार मदन सिंह राठौर का हुआ भव्य स्वागत

रिपोर्ट : श्यामजी गुप्ता , रीडर टाइम्सशाहबाद: आज नगर के गोल्डन मैरिज लॉन मोहल्ला महुआ टोला में श्री मदन सिंह राठौर जी के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया हमारे शाहबाद के जाने – माने समाजसेवी एवं पत्रकार श्री मदन सिंह राठौर जी को कमला फाउंडेशन द्वारा18-11-2019 को लखनऊ में एक भव्य कार्यक्रम में ‘लखनऊ रत्न’ सम्मान से सम्मानित किया गया था जिसकी खुशी में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ इक़्तेदार हुसैन,विशिष्ट अतिथि शाहबाद कोतवाल अनिल सिंह कार्यक्रम आयोजक हनीफ कुरैशी,संचालक इमरान खान,डॉ वासिल जैदी, अरविंद प्रकाश अवस्थी एडवोकेट, रामगोविंद दीक्षित एडवोकेट ,डॉ कमलेश वर्मा ने मदन सिंह राठौर जी को भारत माता की प्रतिमा व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया

वहीं जय भोले सेवा समिति के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि डॉ इक़्तेदार हुसैन व विशिष्ट अतिथि शाहबाद कोतवाल अनिल कुमार सिंह को भारत माता की प्रतिमा व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया कार्यक्रम में आये हुए लोगों ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ इक़्तेदार हुसैन ने अपने संबोधन में मदन जी को समाजसेवा जगत में नित नई ऊंचाइयां छूने का आशीर्वाद दिया

वही उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनो से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है भविष्य में भी ऐसे आयोजन होने चाहिएविशिष्ट अतिथि कोतवाल शाहबाद अनिल कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जय भोले सेवा समिति द्वारा विकलांगो ,निर्बलो व असहायों के लिए कार्य किये जा रहे है वे सराहनीय है कार्यक्रम आयोजक हनीफ कुरैशी ने अपने संबोधन मेंकहा कि मदन जी ने राजधानी में जो ,लखनऊ रत्न, सम्मान प्राप्त किया है

इससे हमारे कस्बे का नाम रोशन हुआ है हम यह आशा करते है कि भविष्य में वे दिल्ली रत्न सम्मान से सम्मानित हो तथा यूँ ही समाजसेवा के कार्य करते रहे कार्यक्रम को अरविंद प्रकाश अवस्थी एडवोकेट ,राम गोविंद दीक्षित एडवोकेट ,डॉ वासिल जैदी,डॉ कमलेश वर्मा ,इमरान खान ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रधान मलकापुर इमरान खान ने किया

इस कार्यक्रम में जय भोले सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र राठौर ,प्रदेश प्रवक्ता राम सिंह ,राठौर,गुफरान कुरैशी,नेहाल कुरैशी, पवन रस्तोगी,प्रिंस,मेराज कुरैशी, पुनीत कनौजिया,शिवपूजन राठौर,शानू कुरैशी, लालाराम दीक्षित व सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे