शाहाबाद कोल्ड स्टोरेज प्रा०लि० में आलू भर्ती का शुभारंभ

श्यामजी गुप्ता (संवाददाता)

रीडर टाइम्स

शाहाबाद।नगर स्थित प्रतिष्ठित शाहाबाद कोल्ड स्टोरेज प्रा०लि० का सोमवार को पूर्व विधायक आसिफ खां बब्बू द्वारा फीता काट आलू भर्ती का शुभारंभ किया गया।कोल्ड स्टोरेज शुभारंभ अवसर पर क्षेत्रीय किसानों की भारी भीड़ उमड़ी। कोल्ड स्टोरेज के व्यवस्थापक ने बताया कि तीन लाख पैकिट क्षमता वाले हमारे कोल्ड स्टोरेज में किसानों का आलू बहुत ही अच्छी तरीके से रखा जाता है।आलू को न ही खराब होने दिया जाता है और न ही उनके पैकिटों इत्यादि को क्षतिग्रस्त होने दिया जाता है।जिसके लिए उन्होंने अच्छे जिम्मेदार मजदूरों को लगा रखा है।वहीं उन्होंने बताया कि व्यापारियों को भी कोल्ड स्टोरेज में आलू स्टोर करने की विशेष सुविधा दी गयी है। व्यापारियों को आलू निकासी व भर्ती की तत्काल व्यवस्था है। जिससे वह कभी भी अपने आलू को निकालकर बेचकर लाभ कमा सकते हैं।उन्होंने कहा पिछले वर्ष जिन किसानों ने आलू कोल्ड स्टोरेज में रखा था उन्हें अच्छा खासा लाभ मिला है।जिससे इस बार आलू किसान आलू बेचने की बजाय आलू को शीतगृह में भरने में ज्यादा रुचि लेगे।कोल्ड स्टोर में आने वाले किसानों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गयी।इस मौके पर सभाषद लक्ष्मीकांत तिवारी,तारिक खां,संजय तिवारी, कृष्ण कुमार,विनोद राठौर,यदुवीर,अजहर मसूद,रामचन्द्र गुप्त,अजहर खां आदि सहित क्षेत्रीय किसानों के अलावा अन्य लोग भी शीतगृह उद्घघाटन अवसर पर मौजूद रहे।