शाहाबाद क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में 03 करोड़ 34 लाख की कार्ययोजना पारित की गई

संवाददाता श्याम जी गुप्ता

रीडर टाइम्स न्यूज़

शाहाबाद : क्षेत्र पंचायत बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक प्रमुख रोली गुप्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते आवश्यक कार्य कराने के लिए क्षेत्र पंचायत समिति की यह महत्वपूर्ण बैठक हो रही है।आप सभी सदस्यों,अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से ग्राम्य विकास के कार्य चल रहे हैं।ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि इस बार स्वच्छता मिशन के अनुरूप विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है।उन्होंने कोरो ना से बचने के लिए मास्क लगाने पर भी जोर दिया।

खण्ड विकास अधिकारी ऋषि पाल सिंह ने बताया कि 15 वें वित्त की 02 करोड़ 10 लाख की कार्ययोजना एवं पंचम राज्य वित्त की 01 करोड़ 24 लाख की कार्ययोजना बैठक में पारित की गई है।उन्होंने बताया कि क्षेत्र पंचायत समिति को पहले से डबल बजट मिलेगा।नए बजट के धन को स्वच्छता पर खर्च कर सकते हैं।ग्रामीण बाज़ार,अस्पताल,चौराहों एवं भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सार्वजनिक शौचालय बनाए जाएंगे। ब्लॉक प्रमुख प्र. नवनीत गुप्ता ने कहा कि मियां पुर, हर्राई, वासित नगर, व आलमनगर आदि में प्रतीक्षालय बनेंगे।एवं स्वर्गीय डॉ राम नाथ मिश्र स्मृति द्वार एवं बाउंड्री वॉल पशु अस्पताल में बनने पर सभी सदस्यों में खुशी है।